img-fluid

मार्च के बाद नहीं चलेंगे पुराने 100, 10 और 5 रुपये के नोट ?, समझलें पूरा मामला

January 24, 2021


नई दिल्ली। देश में कई शहरों में ऐसी खबरें चल रही है कि मार्च माह से 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। इस खबर से लोग अपने घर में पुराने नोट ढूंढने लगे ताकि इसे बैंक में जमा करा दिया जाए या खर्च कर लिया जाए। जबकि, इस खबर का सच्चाई से दूर-दूर तक संबंध नहीं है।


इससे घबराने की कोई बात नहीं है। क्योंकि इस खबर में सच्चाई नहीं है। बैंकिंग क्षेत्र के नियामक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने स्पष्ट किया है कि 100,10 और 5 रुपये सभी पुराने नोट वैध हैं और वह चलन में बने रहेंगे। इन्हें चलन से हटाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

चलन में बने रहेंगे पुराने नोट
रिजर्व बैंक के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि आगामी मार्च या अप्रैल के बाद भी 100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट चलन में बने रहेंगे। उनका कहना है कि इन मूल्य वर्ग के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने करने की कोई योजना नहीं है। जब तक ये चलने लायक होंगे, चलते रहेंगे।


आरबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दिनों RBI के इश्यू डिपार्टमेंट के एक सहायक महाप्रबंधक डिस्ट्रिक लेवल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा था कि बैंकों के पास जमा पुराने 100 रुपये के कटे-फटे नोट अगले महीने वापस ले लिए जाएंगे। इसी को कुछ मीडिया ने गलत तरीके से प्रकाशित-प्रसारित किया।


RBI प्रवक्ता के मुताबिक कटे फटे या मैले हो चुके नोटों को चलन से बाहर करने की प्रक्रिया एक सामान्य प्रक्रिया है। आमतौर पर होता यह है कि जो नोट खराब हो जाते हैं, उसे बैंक जमा कर रिजर्व बैंक के पास भेज देते हैं। फिर रिजर्व बैंक उन नोटों को जांच कर उसे चलन से बाहर कर देता है। इन नोटों को बाद में नष्ट कर दिया जाता है और उसके स्थान पर नए नोट जारी कर दिए जाते हैं।

Share:

भगवान राम के अपमान पर भड़के BJP नेता, ममता बनर्जी को कह दिया सूर्पनखा

Sun Jan 24 , 2021
मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) के बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ममता बैनर्जी पर जमकर बरसे. बीजेपी नेता ने बोलते बोलते यहां तक कह दिया कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का कृत्य बिलकुल सूर्पनखा जैसा रहा. बीजेपी नेता ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का अपमान करने को कोई माफ नहीं करेगा. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved