img-fluid

यूरोपीय देशों में बढ़ता जा रहा कोरोना की दूसरी लहर का कहर

January 24, 2021


पेरिस । कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आए कई यूरोपीय देशों में इस घातक वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। फ्रांस में बीते 24 घंटे के दौरान 23 हजार 292 नए पॉजिटिव केस पाए जाने से कोरोना पीड़ि‍तों का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया। जबकि स्पेन में भी महामारी का कहर जारी है। यहां 42 हजार से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन पहले रिकॉर्ड 44 हजार से अधिक मामले मिले थे। यूरोप में ब्रिटेन कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

फ्रांसीसी सरकार की वेबसाइट के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के दौरान 649 पीड़ि‍तों के दम तोड़ने से मरने वालों की कुल संख्या 72 हजार 647 हो गई है। देशभर के अस्पतालों में इस समय 25 हजार 872 मरीज भर्ती हैं। इधर, स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटों के दौरान 400 पीडि़तों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 55 हजार 441 हो गया। देश में संक्रमित लोगों की संख्या करीब 25 लाख हो गई है। स्पेन में संक्रमण की रोकथाम के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं। ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद यूरोप में संक्रमण गहरा गया है।



इसी प्रकार से चीन नियंत्रित इस क्षेत्र में कोरोना पर अंकुश पाने के लिए कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां कुल 9,929 मामले मिले हैं। वहीं रूस में 20 हजार 921 नए मामले मिलने से संक्रमितों की संख्या 36 लाख 98 हजार हो गई है। कुल 68 हजार 971 मरीजों की मौत हुई है।

Share:

पांच महीने से कोरोना संक्रमित है ये महिला, लगातार 31 टेस्ट पॉजिटिव

Sun Jan 24 , 2021
  जयपुर । राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला पिछले पांच महीने से कोरोना संक्रमित है. महिला की अब तक 31 बार जांच हो चुकी है और सभी टेस्ट पॉजिटिव ही आए हैं. यह चौंकाने वाला मामला सामने आने के बाद पूरा स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. दरअसल, यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved