• img-fluid

    ये है दुनिया की सबसे बड़ी फैमिली, 150 हैं भाई-बहन और 27 पत्नियां

  • January 23, 2021


    भाई-बहन में लड़ाई झगड़े, अलग-अलग विचार तो किसी भी परिवार में आम बात होती है. लेकिन कल्पना कीजिए कि किसी एक परिवार में 150 भाई-बहन हों तो? दरअसल, ये कोई मजाक नहीं है बल्कि हकीकत है. कनाडा (Canada) के 19 साल के एक लड़के मर्लिन ब्लैकमोर ने अपने इस परिवार (Family) का राज टिक टॉक पर खोला है.

    27 पत्नियां, 150 भाई-बहन!
    बहुपत्नी वाले इस परिवार में मर्लिन के पिता की 27 पत्नियां और 150 भाई-बहन हैं. ‘द सन’ इसे कनाडा की सबसे बड़ी बहुविवाही फैमिली बताया है. इस फैमिली का प्रमुख विस्टन ब्लैकमोर (64) हैं. आजकल वह ब्रिटिश कोलंबिया में रह रहे हैं, जहां वह अपने लंबे-चौड़े परिवार के साथ रहते हैं. इस परिवार के तीन बच्चों ने सबके सामने इस बारे में बातचीत भी की है.

    टिक टॉक पर बताया दुनिया के सबसे ‘बड़ी फैमिली’ की कहानी
    मर्लिन के अलावा, मरे (19) और वारेन (21) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी कहानी बयां की है. ये सभी पहले अपनी फैमिली के बारे में बताने से शर्मसार होते थे लेकिन आखिरकार उन्होंने इसपर बात करना शुरू किया.

    मर्लिन ने टिक टॉक पर कहा, ‘मर्लिन अब अपने परिवार के साथ नहीं रहता है और वह अमेरिका में शिफ्ट हो चुका है. हम इस बारे में चार साल से बात करने की सोच रहे थे. अब मैं इसपर बात करने की स्थिति में हूं और दुनिया इसके बारे में अब जानेगी.


    जानिए, बच्चे अपनी मां को क्या कहते हैं
    बच्चों ने बताया कि कैसे यह परिवार इतने सदस्यों के साथ रहती है। विस्टन की 27 पत्नियां हैं लेकिन अभी केवल 22 ही उनके साथ रहती हैं. बच्चों को अपनी मांओं को ‘मम’ कहने की ट्रेनिंग दी गई थी जबकि पिता की अन्य पत्नियों को ‘मां’ और उसके बाद उनका पहला नाम के साथ बोलते थे.

    बहुत बड़ा घर, यूं रहने की व्यवस्था
    यह फैमिली इतनी बड़ी है कि एक मोटेल हाउस हो. ज्यादातर बच्चे अपनी मांओं के साथ नहीं रहते हैं क्योंकि वे उम्रदराज हो चुकी हैं. सबसे बड़े भाई वारेन ने बताया कि सामान्य प्रक्रिया ये है कि एक घर में दो पत्नियां अपने छोटे बच्चों के साथ रहती हैं. हर एक पत्नी घर के एक फ्लोर पर रहती हैं.

    खेती से जीविका चलती है
    ये फैमिली इतनी बड़ी है कि एक कम्युनिटी बना लेती है. यह परिवार खेती के जरिए अपनी जीविका चलाता है बच्चों को खेती करने की जिम्मेदारी दी गई है. मर्लिन, मरे और वारेन अब अपना परिवार छोड़ चुके हैं और अलग रहते हैं. हालांकि, वे अभी अभी अपने भाई-बहनों के संपर्क में हैं

    Share:

    उज्जैन के सिपाही की धमकी, 5 लाख और बुलेट नहीं तो शादी कैंसिल

    Sat Jan 23 , 2021
    उज्जैन। भारतीय कुप्रथाओं में एक बहुत बड़ी और प्रचलित कुप्रथा दहेज प्रथा है। आजादी से आज तक हम कई कुप्रथाओं से लड़े हैं और इन कुप्रथाओं को हमारे समाज से पूरी तरह हटाने में कामयाब भी रहे हैं। पर दहेज प्रथा एक ऐसी प्रथा है जो आज भी हमारे समाज में बहुलता से प्रचलित है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved