Redmi 9 Power स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर महीने में भारत में लॉन्च किया गया था, जो कि कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी 9 पावर फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। रेडमी 9 पावर में लेटेस्ट MIUI 12 शामिल है। नया Redmi फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट, स्टीरियो स्पीकर और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। जैसे कि सभी जानते हैं इन दिनों Amazon Great Republic Day सेल चल रही है, जिस में विभिन्न स्मार्टफोन व अन्य डिवाइस बेहद ही सस्ते दामों पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। रेडमी 9 पावर पर मिल रहे ऑफर की बात करें, तो आप इस फोन को अमेज़न से 518 रुपये की शुरुआती EMI पर अपना बना सकते हैं।
Amazon Great Republic Day सेल का आज आखिरी दिन है। यह सेल 20 जनवरी से 23 जनवरी तक के लिए शुरू की गई थी। Redmi 9 Power की बात करें, तो भारत में इस फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि इसका 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प 11,999 रुपये में पेश किया गया है। जैसे कि हमने बताया इस सेल में आप इस फोन को 518 रुपये की शुरुआती ईएमआई के साथ अपना बना सकते हैं। इसके अलावा यदि आप रेडमी 9 पावर को खरीदते हुए SBI क्रेडिट व डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Redmi 9 Power के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लगा है। कैमरा सेंसर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved