बॉडी को हेल्दी रखने के लिए लीवर का हेल्दी होना भी बहुत जरूरी है। लीवर बॉडी को डिटॉक्स करने का काम करता है। लीवर को मजबूत करने लिए दवाइयों पर निर्भर रहने की जगह आप पोषक तत्वों से भरपूर चीज़ों का सेवन करें। जानेंगे इन चीज़ों के बारे में..
पपीता
लीवर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए पपीता का सेवन बहुत ही असरदार होता है। इसलिए इसे रोज़ाना खाएं। पपीते का सेवन खासतौर से लीवर सिरोसिस के लक्षणों को कम करने में सहायक होता है। इसके लिए आप पपीता के पत्ते के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लीवर में मौजूद इंफेक्शन को कम करता है।
आंवला
लीवर को मजबूत और हेल्दी रखने के लिए आंवला भी बहुत फायदेमंद है। आंवला में विटामिन सी अच्छी-खासी मात्रा में होता है। रोज़ाना 2-4 आंवले का सेवन कर सकते हैं। आप चाहे तो आंवले का मुरब्बा भी खा सकते हैं। यह लीवर मजबूत करने का सबसे अच्छा विकल्प है।
लहसुन
लीवर को हेल्दी रखने के लिए हेल्दी डाइट के साथ लहसुन को भी डाइट का हिस्सा बनाएं। एक रिसर्च के मुताबिक लहसुन का सेवन एनएएफएलडी वाले लोगों में शरीर के वजन और वसा की मात्रा को कम करता है। इस तरह से आप अपने लीवर को स्वस्थ्य रखने और सही वजन प्राप्त करने के लिए नियमित आधार पर लहसुन का सेवन कर सकते हैं।
गाजर
गाजर में फलेवोनोइड्स और बीटा-कैरोटीन की उच्च मात्रा होती है जो लीवर को हेल्दी रखने में सहायक होती हें। गाजर में विटामिन ए की उच्च मात्रा होती है जो यकृत की बीमारियों को रोकने में आपकी मदद कर सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved