नई दिल्ली। तेज विपणन कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के रेट में लगातार दूसरे दिन बढ़ोत्तरी की है। आज डीजल की कीमत में 24 से 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की भी 22 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी हैं। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
ताजा कीमतें बढ़ाने के बाद दिल्ली पेट्रोल 85.70 रुपये और डीजल 75.88 रुपये लीटर है। मुंबई पेट्रोल के दाम 92.28 रुपये और डीज़ल 82.66 रुपये लीटर है। कोलकाता पेट्रोल 87.11 रुपये और डीज़ल 79.48 रुपये लीटर है। चेन्नई पेट्रोल 88.38 रुपये और डीज़ल के दाम 81.23 रुपये लीटर है।
दरअसल, विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 प्रतिशत पेट्रोल के लिए और 47.3 प्रतिशत डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।
डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-
भोपाल –
पेट्रेल – 93.41 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 83.68 रुपये प्रति लीटर
इंदौर –
पेट्रेल – 93.90 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 84.16 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर –
पेट्रेल – 93.54 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 83.80 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर –
पेट्रेल – 94.01 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 84.25 रुपये प्रति लीटर
उज्जैन –
पेट्रेल – 94.17 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 84.41 रुपये प्रति लीटर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved