न्यूजीलैंड। इंसान भले ही ये दावा करे कि वो प्रकृति के रहस्यों को सुलझाने में बहुत आगे निकल चुका है, लेकिन हकीकत ये है कि इंसान प्रकृति को समझने की सिर्फ भूल कर रहा है।
स्पर्म स्टोरेज करके रखा था!
ये मामला सामने आने के बाद इंटरनेट पर तेजी से छा गया. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि आखिरी बार की मुलाकात के समय का स्पर्म इन मछलियों ने अपने अंदर सुरक्षित रखा था. लेकिन उनकी ये थ्यौरी जल्दी ही खारिज कर दी गई।
वैज्ञानिक हैरान
इस वाकए के सामने आने के बाद से वैज्ञानिक हैं. ये दोनों मछलिया ईगल रे प्रजाति की हैं. जो बेहद खतरनाक होती हैं. हालांकि ऑकलैंड में इन्हें एक शानदार एक्वेरियम में रखा गया था। दोनों ही मादा हैं और दोनों ने ही बच्चों को जन्म दिया है।
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से सामने आई खबर के मुताबिक दो फीमेल रे मछलियों ने बिना किसी मेल पार्टनर के ही बच्चों को जन्म दिया. खास बात ये है कि ये दोनों मछलिया अलग रही हैं, और पिछले दो सालों से किसी मेल पार्टनर के करीब भी नहीं गई थी।
ऑकलैंड: प्रकृति भी क्या खूब रंग दिखाती है। इंसान भले ही ये दावा करे कि वो प्रकृति के रहस्यों को सुलझाने में बहुत आगे निकल चुका है, लेकिन हकीकत ये है कि इंसान प्रकृति को समझने की सिर्फ भूल कर रहा है, क्योंकि न्यूजीलैंड में ऐसा मामला सामने आया, जिसे देख विशेषज्ञ भी हैरान हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved