• img-fluid

    INDORE : अब सरकारी महकमे को लगेगी कोरोना वैक्सीन

  • January 22, 2021


    कलेक्टर से लेकर पटवारी तो आईजी से लेकर जवानों को अब दूसरे चरण में लगेगी वैक्सीन…बनने लगी सूची
    इन्दौर। अभी स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है और कल तक 1846 को ये वैक्सीन लग गई थी। 28 हजार से अधिक स्वास्थकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाना है। वहीं अब प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, सांसदों को भी वैक्सीन लगना है तो पुलिस-प्रशासन से लेकर अन्य सभी सरकारी महकमे को भी वैक्सीन लगेगी। इसके लिए सूची बनना शुरू हो गई है। कलेक्टर से लेकर पटवारी तो आईजी से लेकर जवानों तक को अब दूसरे चरण में वैक्सीन लगना है।


    अभी देशभर में स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारियों, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व सफाईकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। इंदौर में भी चिह्नित 26 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन चल रहा है। हालांकि इसकी रफ्तार धीमी है। चौथे दिन अवश्य 545 वैक्सीन लगी और अभी तक 1846 का वैक्सीनेशन हो चुका है। अब कल वैक्सीनेशन नहीं होगा। अगले हफ्ते से इसकी शुरुआत होगी। हालांकि इन स्वास्थ्यकर्मियों को 28 दिन बाद दूसरा बूस्टर डोज भी दिया जाना है। वहीं केन्द्र की नई गाइडलाइन के मुताबिक जनता में भरोसा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्रियों को भी वैक्सीन लगवाई जाएगी। वहीं जिला प्रशासन, पुलिस सहित अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी दूसरे दौर में लिया जाना है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने सूची बनाना शुरू कर दी है। कलेक्टर से लेकर तहसीलदार, पटवारी के अलावा पुलिस महकमे, निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी इसमें शामिल करेंगे।

    Share:

    आईएसएल-7 : डेविड के दम पर एटीकेएमबी ने चेन्नइयन को चौंकाया

    Fri Jan 22 , 2021
    गोवा। सब्स्टीटयूट डेविड विलियम्स के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने गुरुवार रात यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में चेन्नइयन एफसी को 1-0 से हरा दिया।  एटीकेएमबी को 12 मैचों में यह सातवीं जीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved