• img-fluid

    शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स 167 अंक लुढ़का

  • January 22, 2021

    मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। कारोबार शुरू होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है वहीं निफ्टी ने कारोबार मामूली बढ़त के साथ शुरू हुआ है। सुबह 09:19 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 96.73 अंक गिरकर 49,528.03 के स्तर पर और निफ्टी 14.20 अंक टूटकर 14,576.15 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान और 18 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।


    पिछले कारोबारी दिन Sensex 50,000 अंक के पार चला गया। लेकिन बाद में गिरावट के साथ बंद हुआ। Sensex 167.36 अंक की गिरावट के साथ 49,624.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty 54.35 अंक की गिरावट के साथ 14,590.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 96.73 अंक गिरकर 49528.03 के स्तर पर और निफ्टी 14.20 अंक टूटकर 14576.15 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, रिलायंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एक्सिस बैंक, सन फार्मा, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, टीसीएस, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर खुले।

    पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 223.17 अंक की बढ़त के साथ 50,015.29 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 63 अंक की तेजी के साथ 14,707.70 के स्तर पर खुला था। कल Sensex पर ओएनजीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा चार फीसद की गिरावट दर्ज की गई। जबकि, बजाज फाइनेंस के शेयर में 2.72 फीसद की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा बजाज ऑटो के शेयर में 2.71 फीसद की तेजी देखने को मिली।

    Share:

    टॉप 10 की सूची में करीब पहुचे Mukesh Ambani, बस इतने पायदान दूर

    Fri Jan 22 , 2021
    नई दिल्ली। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में एक स्थान के सुधार के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। Bloomberg Billionaires Index में मुकेश अंबानी 81.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर हैं। रिलायंस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved