भोजपुरी सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ इस गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति पर आधारित अपनी एक शॉर्ट फिल्म देश को समर्पित करेंगे। यानी उनकी यह शॉर्ट फिल्म ‘भारत’ 26 जनवरी को रिलीज की जायेगी। इस फिल्म का निर्माण हाँ फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर – एडिटर सुधांशु शेखर हैं।
आपको बता दें कि शॉर्ट फिल्म ‘भारत’ के डायरेक्टर मुकेश तिवारी और रायटर उदित गौर गौर हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ नजर आयेंगे। फिल्म की शूटिंग शिवगढ़ पैलेश,रायबरेली में हुई है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। प्रोजेक्ट डिजाइन सनी शाह, डीओपी मनोज कुमार और कॉस्ट्यूम सलील कांत का है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved