बैतूल। फोरलेन के बायपास मार्ग पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम ने कार में गांजा तस्करी कर रहे दो लोगों को मुलताई पुलिस के सहयोग से पकड़ा है। टीम मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर मुलताई पहुंची थी। टीम में शामिल इंटेलिजेंस ऑफिसर ने बताया मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी कि नागपुर से कार में सवार होकर दो लोग प्रयागराज गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना पर बुधवार रात से गांजा तस्करों को पकडऩे के लिए ब्यूरो की 6 सदस्यीय टीम सक्रिय हो गई थी। टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए कार के पंजीयन नंबर के आधार पर कार पर नागपुर से निगरानी बनाए रखी।
प्रयागराज ले जा रहे थे गांजा
तस्करों ने गांजा लेकर प्रयागराज ले जाने की जानकारी दी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम में शामिल इंटेलिजेंस ऑफिसर ने जांच जारी रहने के कारण आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। ऑफिसर ने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार बैतूल के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार पकड़ी गई कार पर मध्य प्रदेश का पंजीयन नंबर लिखा हुआ है। साथ ही आरोपी भी प्रदेश के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved