नई दिल्ली। भारत में डिजिटल पेमेंट और डिजिटल ट्रांजैक्शन के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया में कदम रख दिया है। एयरटेल ने ‘Airtel Safe Pay’ नाम से एक सर्विस की शुरुआत की है। यह सर्विस एयरटेल के ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम एयरटेल पेमेंट बैंक (Airtel Payments Bank) के अंतर्गत शुरू की गई है। एयरटेल का दावा है कि इसके जरिए यूजर्स सेफ और ईजी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। बता दें कि वाट्सऐप और अमेजन पहले ही ये सर्विस शुरू कर चुके हैं।
सेफ्टी का रखा गया खास ख्याल : एयरटेल ने साफ तौर पर कहा है कि Airtel Safe Pay में सिक्यॉरिटी का खास ख्याल रखा गया है और यूजर्स आसानी से बिना किसी डर के डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। एयरटेल का कहना है एयरटेल सेफ पे इंडस्ट्री के मौजूदा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिस्टम से बेहतर है।
नहीं होगा फ्रॉड का खतरा : Airtel ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि एयरटेल यूजर्स को फिशिंग से बचाने के लिए इस सर्विस की शुरुआत की गई है और यह ज्यादा सिक्यॉर है। यूजर्स इस सर्विस के जरिये अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को काफी आसानी से पैसे भेज सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स बिना किसी फ्रॉड के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि ये बिल्कुल सेफ पेमेंट सर्विस है।
जानिए कैसे करें इस्तेमाल
1. Airtel Safe Pay को Airtel Payments Bank के अंदर जाकर शुरू कर सकते हैं।
2. इसके लिए सबसे पहले एयरटेल यूजर्स अपने मोबाइल पर Airtel Thanks ऐप खोलें।
3. इसके बाद स्क्रीन पर नीचे Payments Bank ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपके द्वारा ऐड किए अकाउंट के सेफ पे स्टेट डिएक्टिवेटेड दिखंगे।
5. अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको Enable Safe Pay का ऑप्शन दिखेगा,
6. जिसे Enable करने के बाद आप नेट बैंकिंग और UPI पेमेंट्स कर सकेंगे।
7. आप जब भी ट्रांजैक्शन करेंगे तो आपको अलर्ट मेसेज आएगा और आपकी सहमति के बाद ऑनलाइन पैसों का लेन-देन संभव होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved