इंदौर। पुलिस भले ही नशे के खिलाफ अभियान चलाकर जगह-जगह कार्रवाई कर रही है, लेकिन नशे ने शहर के युवाओं को इतना जकड़ लिया है कि नजारा देखना हो तो रात को निकल पड़ो और सडक़ों पर ही पूरी कहानी सामने आ जाएगी। रात को अलग-अलग जगह हुए दो सडक़ हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई युवक-युवितयां घायल होकर अस्पताल में जीवन और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं। ये सभी नशे में थे। ज्यादातर पढ़ाई करने वाले हैं। पढ़ाई भी हायर एजुकेशन की। सबसे अहम कि रात को इनके कौन से कोचिंग या कालेज चालू थे, जो ये निकले थे।
पहली घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुई। टीआई संतोष यादव ने बताया कि 21 साल का यश, आकाश पिता अजय, विशाल पिता संजय, राजेश पिता रामचंद्र, महेश पिता मनोहर सभी निवासी कालानी नगर एक कार में सवार होकर कहीं से पार्टी कर लौट रहे थे। गांधी नगर पेट्रोल पंप के पास ये कार को रिवर्स ले रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक से इनकी कार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का पिछला हिस्सा दबकर आगे की ओर आ गया। इसमें ये युवक दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद इन युवकों को बाहर निकाला गया। इनमें से यश की मौत हो गई। बाकी युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक को ज्यादा चोटें आई हैं।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज की छात्राएं भी हादसे का शिकार
दूसरा हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहे पर हुआ। यह हादसा भी देर रात को हुआ। कार में सवार अनीता पिता एराम, उर्मिला पिता पीआर मीणा, डॉली पिता डीके चौधरी सभी निवासी एमजीएम मेडिकल होस्टल, आदित्य पिता आरके गोयल और सर्वज्ञ घायल हुए हैं। इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी एक ट्रक से इनकी कार टकरा गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved