मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत को मुंबई की जुहू पुलिस ने गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में तलब किया है। पुलिस ने उन्हें 22 जनवरी को हाजिर होने के लिए कहा है। बीते साल अख्तर ने कंगना की ओर से गलत बयानबाजी करने के आरोप में केस दर्ज कराया था।
जावेद अख्तर ने आरोप लगाया था कि कंगना रणौत ने एक मीडिया चैनल को दिए गए उनकी छवि को ठेस पहुंचाने वाली बातें कहीं थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट में अख्तर की तरफ से कंगना के बयान की रिकॉर्डिंग भी सुनाई गई थी। वकील का कहना था कि जावेद ने 55 सालों में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है और उनकी छवि को धूमिल करने के लिए कंगना रणौत ने टीवी और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कुछ निराधार टिप्पणियां की हैं।
सुनवाई के दौरान अदालत ने निर्देश देते हुए पुलिस से कहा था कि मामले की गहराई से जांच करें और इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर 16 जनवरी तक अदालत में पेश करें। 16 जनवरी को पुलिस ने जांच की रिपोर्ट सौंपने के लिए और समय की मांग की थी जिसके बाद कोर्ट ने रिपोर्ट देने के समय को बढ़ाकर एक फरवरी कर दिया।
गौरतलब है कि कंगना रणौत के उस बयान पर यह मानहानि का मामला दर्ज हुआ है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया और ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था। बीते साल दिसंबर में जावेद अख्तर ने अंधेरी की मेट्रोपॉलिटन अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाया था।
अभिनेत्री कगंना रणौत ने अपने एक ट्वीट में कहा था, “जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे ऋतिक रोशन से माफी मांग लें। महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फासीवादी कहते हैं….चाचाजी आप दोनों क्या हो?”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved