• img-fluid

    Tandav वेब सीरीज मामले में मुंबई में FIR

  • January 21, 2021

    मुंबई/लखनऊ । मुंबई की घाटकोपर पुलिस ने तांडव-बेव सीरीज मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। वेब सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर तथा अभिनेता सैफ अली खान समेत अन्य कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।



    तांडव वेब सीरीज को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। आरोप है कि फिल्म में कई ऐसे दृश्य फिल्माए गए हैं जिनसे हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। दूसरी तरफ राज्य शासन के निर्देश पर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में भी वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। इसके संबंध में लखनऊ से एक पुलिस टीम बुधवार को मुंबई पहुंची है। पांच सदस्यीय इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर अनिल सिंह कर रहे हैं।

    अनिल सिंह ने बताया कि अभी हजरतगंज थाने में दर्ज मामले के संबंध में निर्देशक अली अब्बास समेत 5 लोगों के घर और ऑफिसों का पता किया जा रहा है। इसके बाद संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी।

    इसी बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने तांडव वेब सीरीज के खिलाफ कानून के मुताबिक कारवाई का वादा किया है। देशमुख ने केंद्र सरकार से ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शीत होने वाली सीरीज के बारे में नियम बनाने की भी मांग की है।

    Share:

    'धाकड़' से अर्जुन रामपाल के बाद सामने आया दिव्या दत्ता का फर्स्ट लुक पोस्टर

    Thu Jan 21 , 2021
    फिल्म ‘धाकड़’ से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करने के बाद मेकर्स ने अभिनेत्री दिव्या दत्ता का भी फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया हैं। एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत लीड रोल में हैं और फिल्म में वह एजेंट अग्नि की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म में अर्जुन रामपाल खूंखार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved