Vivo Y31 को भारत में कंपनी की Y सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए थे। नया Vivo फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसके साथ इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (EIS) फीचर मिलता है जो कि वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान अनस्टेबल मूमेंट्स को सही करता है। वीवो वाई31 स्मार्टफोन में इसके अलावा वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो वाई21 से पहले कंपनी Vivo Y20A, Vivo Y51A, Vivo Y12s और Vivo Y20G स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है। इसके अलावा वीवो ने हाल ही में Vivo Y31s को 5जी सपोर्ट और स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ चीन में लॉन्च किया है।
Vivo Y31 स्मार्टफोन कीमत
Vivo Y31 की कीमत भारत में 16,490 रुपये तय की गई है, यह कीमत फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। यह फोन ओशन ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए Amazon, Flipkart, Paytm और Vivo India E-Store के साथ-साथ सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
वीवो वाई31 स्मार्टफोन को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट के जरिए खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Bajaj Finserv, Home Credit, IDFC First Bank, HDB Financial Services, TVS Credit और ICICI Bank के माध्यम से ज़ीरो पेमेंट स्कीम का भी फायदा उठा सकते हैं।
Vivo Y31 स्मार्टफोन फीचर्स :
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई31 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर चलता है। इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलता है। फोटोग्राफी व वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा फोन में EIS और सुपर नाइट मोड आदि सपोर्ट भी मिलता है ।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Vivo Y31 फोन में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल हैं। सेंसर की बात करें, तो इसमें एक्सीलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटर सेंसर मौजूद है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।
फोन में 5,000 mAh की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.86×75.32×8.38mm और भार 188 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved