भोपाल। शराब ठेकेदारों ने शहर के देसी शराब पीने वाले शराब प्रेमियों के दाम बढ़ाकर फिर झटका दिया है। भोपाल जिले का करोड़ों रुपए का शराब का ठेका हर वर्ष होता है और इस बार ठेकेदारों ने बकायदा सिंडिकेट बनाकर अपने आदमियों को देसी-विदेशी दुकानों पर बैठा दिया है। इन दुकानों से डिस्काउंट पर शराब मिलना भी बंद हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद अचानक अंग्रेजी शराब पीने वालों ने देसी शराब पीना शुरू कर दी थी, जिसका फायदा उठाकर सिंडिकेट ने देसी शराब की दुकानों से सफेद शराब गायब कर दी थी। ताकि मजबूरी में लोग लाल शराब खरीद सके और ठेकेदारों को अच्छा खासा राजस्व मिल सके। अब सिंडिकेट के इशारे पर ठेकेदारों ने देसी लाल और सफेद के दाम बढ़ा दिए हैं। सफेद का एक क्वार्टर जो पहले 75 का था वह अब 85 रुपए का कर दिया गया है तो लाल के क्वार्टर में भी 5 रुपए की वृद्धि की गई है। पहले लाल का क्वार्टर 110 में आ रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved