भोपाल। शिवपुरी डीएफओ को उनके कार्यालय में ही पेट्रोल डालकर जलाकर मारने का प्रयास किया गया। डीएफओ ने हमलावर रिटायर्ड कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रिटायर्ड कर्मचारी तीन साल से पेंशन के लिए परेशान हो रहा था। वह डीएफओ कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते थक गया था। जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। वह मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भी पेंशन के लिए गुहार लगा चुका है। यह मामला अब वन मुख्यालय पहुंच गया है। पेंशन फाइल दबाने के मामले में डीएफओ से पूछताछ शुरू हो गई है।
डीएफओ कार्यालय में मंगलवार को रिटायर्ड बाबू कैलाशनारायण भार्गव पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंच गए और डीएफओ लवित भारती पर पेट्रोल डाल दिया। डीएफओ का कहना है- कैलाशनारायण ने लाइटर से मुझे आग लगाने की कोशिश की। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के प्रयास व शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर बाबू को जेल भेज दिया गया। भार्गव 31 अगस्त 2017 को डीएफओ ऑफिस शिवपुरी से सहायक ग्रेड-2 पद से सेवानिवृत्त हुए थे लेकिन उन्हें अब तक पेंशन नहीं मिली। भार्गव के अनुसार वे लगातार दफ्तर के चक्कर काटते रहे। हताश होकर मंगलवार को बोतल में पेट्रोल भरकर दफ्तर पहुंच गए। कैलाशनारायण ने पेंशन नहीं मिलने पर 19 नवंबर को मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के सामने आत्मदाह की बात कही थी, फिर 7 जनवरी को सिटी कोतवाली में भी आवेदन दिया था। इसमें लिखा था कि डीएफओ पेंशन प्रकरण में विलंब व अनावश्यक परेशान कर रहे हैं। वहीं डीएफओ का कहना है कि कैलाशनारायण के पेंशन प्रकरण के देयक बनाकर पेंशन कार्यालय भेज चुके हैं। इनका 2400 ग्रेड-पे था, लेकिन ये 3200 ग्रेड-पे के लिए दबाव बना रहे थे, जो पात्रता में नहीं है। बार-बार समझाने पर भी आत्मदाह की धमकी देते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved