- एफएसएल टीम की जांच में पूरी कहानी पर संदेह, सिर्फ युवती के बयानों के आधार पर एफआईआर, युवती के बयानों में भी विरोधाभास
- युवती का अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म
इंदौर। कल परदेशीपुरा क्षेत्र की जिस युवती के अपहरण और रेप के मामले में पूरब से पश्चिम तक की पुलिस की नींद उड़ गई थी, उसकी कहानी में पुलिस को संदेह लग रहा है। हो सकता है कि उसके साथ गलत हुआ हो, इत्तफाक से कोई सबूत नहीं मिल रहा है। लेकिन वह जो कहानी बता रही है उसमें कई विरोधाभास नजर आ रहे हैं। युवती से छेडख़ानी के मामले में पहले ही एक आरोपी जेल में बंद है।
एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि कल पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद अक्षय गुप्ता और उसके चार साथियों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म सहित जानलेवा हमला का केस दर्ज कर लिया है। सूत्र बता रहे हैं कि अमित को हिरासत में भी ले लिया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं दिखाई जा रही है। लेकिन घटना के बाद जब कल एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और युवती द्वारा बताई कहानी के सबूत जुटाने शुरू किए तो एफएसएल टीम को कोई खास सफलता नहीं मिली। युवती द्वारा जो एफआईआर दर्ज करवाई गई है उसके अनुसार वह परदेशीपुरा से निकली और नंदीग्राम ग्राउंड के पास पहुंची तो अक्षय और उसके साथी उसे अगवा कर बाइक पर ले गए। युवती कह रही है कि एक कमरे में ले जाकर पांचों ने बारी-बारी से दुष्कर्म कर चाकू मारे और फिर घासलेट डालकर बोरे में बंद कर रेलवे ट्रैक पर फेंक आए। रेलवे ट्रैक पर एफएसएल की टीम ने घंटों सबूत जुटाए। पहला विरोधाभास तो यह सामने आया कि अगर युवती को बोरे में बंद किया था तो उसके बालों या फिर कपड़ों में कहीं भी बोरे के रेशे क्यों नहीं मिले। घटना स्थल को लेकर भी युवती अलग-अलग बातें कह रही है। हो सकता है कि यह संयोग हो कि पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन महिला अपराधों के प्रति सजग पुलिस युवती के आरोपों को गंभीरता से ले रही है। एसपी महेश जैन एमवाय अस्पताल में भर्ती युवती के बयान लेने दोबारा पहुंचे हैं। युवती के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक युवक से कोर्ट मैरिज भी कर चुकी है।