img-fluid

INDORE : ट्रस्ट की जमीन से अनाज माफिया का कब्जा ढहाया

January 20, 2021


अनाज पर डाके के साथ ट्रस्ट की जमीन पर भी कब्जा
120 कंट्रोल दुकानों पर राशन माफिया का नेटवर्क उजागर
इन्दौर। राशन माफिया भरत दवे और श्याम दवे के द्वारा मोती तबेला क्षेत्र में हनुमान मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई दुकानें हटाने की कार्रवाई आज प्रशासन के अमले द्वारा शुरू की गई। कार्रवाई के पहले वहां पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों और मंदिर के पुजारियों से वहां लगी दुकानें और भरत दवे के ऑफिस के मामले में पूछताछ के साथ-साथ ट्रस्ट की जमीन की नपती भी की। वहां बनाए गए कार्यालय में दवे बंधुओं द्वारा मकानों की रजिस्ट्री, इकरारनामा सहित पंजीयन विभाग के कई कार्य कराए जाते थे।


गरीबों का राशन डकारने के मामले में कल ही प्रशासन ने श्याम दवे और भरत दवे के मामले में उच्च स्तरीय छानबीन कराई थी, जिसमें कई घोटाले सामने आए हैं। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले की छानबीन की तो दवे ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम से 100 से ज्यादा उचित शासकीय मूल्य की दुकानें ले रखी थी, जहां पहुंचने वाले अनाज को गरीब लोगों में न बांटकर सीधे बाजार में बेच दिया जाता था। कल पड़ताल के दौरान यह मामला भी सामने आया कि मोती तबेला क्षेत्र में भरत और श्याम दवे की कुछ मल्टियां हैं और साथ ही उनके द्वारा मोती तबेला फायर ब्रिगेड के समीप बने हनुमान मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा कर कार्यालय बना लिया गया है। आज सुबह निगम की टीम के साथ-साथ वहां पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर के ट्रस्टियों के साथ-साथ वहां मौजूद पुजारी से ट्रस्ट की जमीन के बारे में पूछताछ की और कई दस्तावेज भी देखे।


प्रशासनिक अधिकारियों ने निगम की टीम से वहां पूरे क्षेत्र की नपती कराई और वहां लगी 2 दुकानों के साथ-साथ भरत दवे और श्याम दवे के कार्यालय के मामले में भी पूछताछ की। बताया जाता है कि वहां कब्जा कर अवैध रूप से दुकान बनाकर कार्यालय शुरू कर दिया गया था, जहां रजिस्ट्रियां करने के साथ-साथ नामांतरण और अन्य दस्तावेज संबंधित कार्य दवे बंधुओं का स्टाफ करता था। कार्रवाई होने की भनक लगते ही कल से पूरा स्टाफ कार्यालय में ताला लगाकर गायब हो गया। आज सुबह निगम प्रशासन और पुलिस की टीम ने वहां कार्रवाई शुरू कराने के लिए पहुंचे।

Share:

INDORE : ड्रग माफिया के कई मकान भी तोड़े

Wed Jan 20 , 2021
ड्रग माफिया पर भी टूट पड़ा प्रशासन… इन्दौर। प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अमले ने आज फिर ड्रग माफियाओं के खिलाफ अभियान के चलते हरसिद्धि में बने 5 कच्चे मकानों को ढहाने की कार्रवाई की। अनेक प्रकरणों वाले रवि काला पर मादक पदार्थों की तस्करी का भी आरोप है। उसी के चलते उसे रिश्तेदारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved