img-fluid

चीन ने दी अमेरिकी अधिकारियों पर प्रतिबंध की धमकी, पूरा मामला जानें…

January 20, 2021

बीजिंग । हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका की चीनी और हांगकांग अधिकारियों पर पाबंदी पर चीन ने पलटवार किया है। चीन ने कहा कि वह भी अब हांगकांग में अनावश्यक हस्तक्षेप और पाबंदी लगाने वाले अमेरिकी अधिकारियों और सांसदों के खिलाफ पाबंदी लगाएगा।


चीन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि अमेरिका हांगकांग में अनावश्यक रूप से अपनी टांग अड़ा रहा है। इसी के चलते उसने पचास लोकतंत्र समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद छह चीनी और हांगकांग अधिकारियों पर पाबंदी लगाई है।

पाबंदी लगाने के मामले में बिना किसी अधिकारी का नाम लिए प्रवक्ता ने कहा कि अब चीन भी ऐसी ही कार्रवाई अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ करेगा। अमेरिका को हांगकांग और चीन के मसलों में हस्तक्षेप करने से बचना चाहिए। ज्ञात हो कि 16 जनवरी को अमेरिका ने छह चीनी और हांगकांग अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए थे। इस घटना के बाद हांगकांग के मामले में अमेरिका और चीन के बीच तनाव और बढ़ गया था।

Share:

बाइडन के राज में एक करोड़ 10 लाख लोगों को मिलेगी अमेरिकन नागरिकता

Wed Jan 20 , 2021
वाशिंगटन । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (America newly elected President) जो बाइडन ( Joe Biden) अपने प्रशासन के पहले दिन एक आव्रजन विधेयक पेश करने की योजना बना रहे हैं। इस विधेयक में देश में कानूनी दर्जे के बिना रह रहे करीब एक करोड़ 10 लाख लोगों को आठ वर्ष के लिए नागरिकता देने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved