img-fluid

भारी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 834 अंक उछला

January 19, 2021

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार बाजार शानदार तेजी देखी गई। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 834.02 अंकों की बढ़त के साथ 49,398.29 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी-50 इंडेक्स (NSE Nifty) 240 अंक बढ़कर 14,521 के लेवल पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में भी 613 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. आज के कारोबार में बैंकिग, ऑटो और टेक सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी रही.

दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार तेजी से साथ खुला था और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद यह हरे निशान पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 834.02 अंक यानी 1.72 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 49398.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 239.85 अंक (1.68 फीसदी) की बढ़त के साथ 14521.15 के स्तर पर बंद हुआ। 


दिग्गज शेयर्स की बात करें तो आज सेंसेक्स के 30 में से 27 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा बढ़त बजाज फिनसर्व के शेयर्स में रही है. ये स्टॉक 6.77 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ. इसके अलावा Bajaj Finance, HDFC, LT, ICICI bank, Sun Pharma, NTPC, Asian Paints, Bajaj Auto, Axis Bank, Reliance, Power grid, TCS, SBI, ONGC, HDFC Bank, HUL, Maruti और Titan के शेयर्स में दिनभर खरीदारी रही.

गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो TechM 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा ITC और M&M में भी बिकवाली रही. सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. BSE auto, Bank nifty, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, FMCG, Healthcare, IT, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स में खरीदारी रही.

Share:

लोकसभा अध्यक्ष से मिले प्रोटेम स्पीकर शर्मा, मप्र आने का किया आग्रह

Tue Jan 19 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा ने दिल्ली प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन करते हुए केवड़िया में हुए पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की बधाई दी एवं उनसे मध्यप्रदेश आने का आग्रह किया। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने लोकसभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved