भोपाल। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बिजली कंपनियों में अगले कुछ महीनों के भीतर काम का ढर्रा बदल जाएगा। कंपनियों के काम में काफी सुधार हुआ है और पूरी व्यवस्था पारदर्शी होगी। वे सेंट्रल प्रेस क्लब के कार्यक्रम में बोल रहे थे। मंत्री ने कहा कि बिजली की ट्रिपिंग में कमी आई है। शिकायतों के निराकरण के औसत समय में भी कमी आई है। पहले जहां औसत 71 मिनट लगते थे वहीं अब 30 मिनट लग रहे हैं। ज्यादा बिल मीटर रीडिंग और सिस्टम की गलती से आते हैं, उसमें काफी सुधार हुआ है। हालांकि मंत्री ने बिजली कंपनियों के विलय और बंद करने से साफ इंकार किया है। साथ ही कहा कि बिजली कंपनियों को निजी हाथों में भी नहीं सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि 100 यूनिट तक बिजली उपयोग करने पर 100 रुपये बिजली बिल आ रहा है। इससे लगभग 98 लाख बिजली उपभोक्ता लाभांवित हो रहे हैं। हालांकि मंत्री कृषि पंपों के लिए ट्रांसफार्मर लगवाने की पारदर्शी प्रक्रिया के बारे में नहीं बता पाए। न ही यह बता पाए कि सरकार द्वारा ठेकेदारों के लिए ट्रांसफर का रेत क्या निर्धारित किया और ठेकेदारों द्वारा किसानों से की जा रही अवैध वसूली पर किस तरह अंकुश लगाएंगे। उन्होंने सिर्फ यही कहा कि किसान अलग-अलग ठेकेदारों से
बात कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved