बैंकाक। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार को थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड की बुसानान ओंगब्रामुंगफान को शिकस्त दी।
सिंधु ने बुसानान पर अपना दबदबा कायम रखते हुए 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-13 से जीत दर्ज कर अगले दौर में अपनी जगह बनाई।
वहीं, पुरुषों के एकल वर्ग मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने थाईलैंड के सिथिकोम थम्मासिन को हराकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। किदांबी ने 38 मिनट तक चले मुकाबले में सिथिकोम को 21-11, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। हालांकि, एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सौरभ वर्मा को हार का सामना करना पड़ा। सौरभ को इंडोनेशिया के एंथनी गिन्टिंग के हाथों 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved