सीहोर । लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी अब खुद ही लोगों की असुरक्षा का कारण बन रहे हैं। ऐसी ही घटना सीहोर की नायब तहसीलदार के साथ हुई है। एक दिन पहले रविवार शाम के समय दतिया टीआई शिाशिर दास सीहोर आए और यहां पदस्थ नायब तहसीलदार के घर में जबरन घुस गए। टीआई ने नायब तहसीलदार से अभद्रता करी और जान से मारने की धमकी भी दी। यहां तक कि दतिया एसपी को की गई शिकायत में टीआई द्वारा नायत तहसीलदार को थप्पड़ मारने की शिकायत भी की गई है। इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया। देर रात सीहोर एसपी को दतिया एसपी ने इस पूरे मामले की सूचना दी। जिसके बाद सीहोर पुलिस सक्रिय हुई और नायब तहसीलदार के घर पहुंची। लेकिन तब तक दतिया टीआई वहां से जा चुके थे। हालांकि दूसरे दिन सोमवार को भी टीआई के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है।
पूर्व में सीहोर जिले में पदस्थ रह चुके हैँ टीआई
शिशिर दास पूर्व में सीहोर जिले में पदस्थ रह चुके हैं। वे जिला मुख्यालय के मंडी थाने में पदस्थ रहे थे। इसके बाद नसरुल्लागंज थाने में भी टीआई दास पदस्थ रहे हैं। यहां रेत के अवैध कारोबार में शामिल होने की खबरों के बाद उन्हें निलंबित किया गया था। इसके बाद उनका स्थानांतरण दतिया हुआ था।
एफआईआर के लिए मांगा एक दिन का समय
सीहोर के एडि. एसपी समीर यादव ने बताया कि देर रात दतिया एसपी से शिकायती आवेदन सीहोर पुलिस को मिला है। सूचना के बाद पुलिस नायब तहसीलदार के घर पहुंची, लेकिन तब तक टीआई वहां से जा चुका था। मामले में टीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए महिला डीएसपी को नायब तहसीलदार के बयान लेने भेजा गया था, लेकिन उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाने के लिए एक दिन का समय मांगा है। सुरक्षा को ध्यान में नायब तहसीलदार के निवास पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved