• img-fluid

    शाहनवाज हुसैन और सुशील मोदी के बीच गजब का है राजनीतिक कनेक्शन

  • January 18, 2021

    पटना। बिहार विधान परिषद की दो खाली सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार सैयद शाहनवाज हुसैन और बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। दोनों की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। नामांकन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी मौजूद थे।

    नामांकन के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे द्वारा खाली किया गए सीट पर बीजेपी ने सैयद शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके पहले भी जब मैंने भागलपुर से चुनाव जीत कर इस्तीफा दिया था, तो उस समय पार्टी ने वहां से शाहनवाज हुसैन को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था और उनकी जीत हुई थी।

    उन्होंने शाहनवाज हुसैन की बिहार की राजनीति में एंट्री को लेकर भी कुछ अहम बातें कही। उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन के आने से बिहार को काफी लाभ मिलेगा। विशेषकर सीमांचल इलाकों में जो इनका पुराना कार्य क्षेत्र रहा है, जैसे- किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और कोसी। इन इलाकों में इनके आने का लाभ मिलेगा। सुशील मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि एनडीए ने मुकेश साहनी और शाहनवाज हुसैन जी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इनकी जीत सुनिश्चित है और दोनों को मेरी शुभकामनाएं हैं।

    गौरतलब है कि सैयद शाहनवाज हुसैन को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार द्वारा खाली की गई विधान परिषद की सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले बिहार की राजनीति में ऐसा हो चुका है। पहले सुशील मोदी की खाली कुर्सी पर शाहनवाज को बैठाया गया है। 2004 में सुशील मोदी बिहार के भागलपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बने थे। 2005 में एनडीए सरकार बनने के बाद सुशील मोदी संसद पद से त्याग पत्र देकर बिहार के उपमुख्यमंत्री बन गए थे। उस वक़्त उनकी खाली सीट किशनगंज से 2004 लोकसभा चुनाव हार गए शाहनवाज हुसैन को दी गयी थी और उन्होंने उपसर जीत भी हासिल की थी। वहीं, 2009 के चुनाव में भी वे इस सीट पर विजयी रहे थे। हालांकि, 2014 में हार के बाद उन्होंने केंद्र का रुख कर लिया था। लेकिन अब एक बार फिर वो बिहार की राजनीति में एंट्री कर रहे हैं।

    Share:

    गुजरात : कच्छ में राम मंदिर के चंदे के लिए निकली रैली में झड़प, तीन घायल

    Mon Jan 18 , 2021
    गांधीधाम। गुजरात के कच्छ जिले में आयोजित एक रैली के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह रैली अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने के उद्देश्य से निकाली गई थी। कच्छ (पूर्वी) पुलिस अधीक्षक मयूर पाटिल ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved