भोपाल। भोपाल। भोपाल के हनुमानगंज, गौतम नगर और टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो रहीं हैं। देर रात कलेक्टर के आदेश के बाद तीनों थाना क्षेत्र से कफ्र्यू तो हटा दिया गया है, लेकिन अब वहां धारा 144 लगा दी गई है। इसके बाद इन थाना क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही सामान्य हो गई है, लेकिन 5 या उससे अधिक लोग ना तो खड़े हो सकते हैं और ना ही कहीं जा सकते हैं। यहां पर सभी तरह के धरने, प्रदर्शन और रैली पर भी रोक रहेगी है। इसके साथ ही शाजहांनाबाद, छोला मंदिर, निशातपुरा, तलैया, मंगलवारा, अशोका गार्डन, ऐशबाग जहांगीराबाद, स्टेशन बजरिया, बैरसिया और नजीराबाद में लगी धारा 144 हटा दी गई है। परिस्थितियों को पूरी तरह नियंत्रण में रखने के लिए यहां पर धारा 144 लगू की गई थी। एएसपी ट्रैफिक पुलिस संदीप दीक्षित ने बताया कि अब ट्रैफिक सामान्य रहेगा, लेकिन धारा 144 के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र में इसे आवश्यकतानुसार परिवर्तित किया जाएगा। इस कारण लोगों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और यहां स्थिति मार्केट जाने में कुछ परेशानी हो सकती है।
यह सख्ती रहेगी
5 या 5 से ज्यादा व्यक्ति ना तो कहीं जा सकते हैं और ना ही एक जगह खड़े हो सकते हैं। ना तो कोई रैली प्रदर्शन आदिक आयोजित करेगा और ना ही उसमें शामिल होगा। कोई भी सार्वजनिक स्थल पर शस्त्र, डंडा, भाला, पत्थर, चाकू या अन्य धारदार हथियार साथ लेकर चल सकता है। यह आदेश शासकीय सेवक पुलिसकर्मी सशस्त्र बल, शैक्षणिक या प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों पर लागू नहीं होगा। यह आदेश रविवार रात 10 बजे से आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
अभी सख्ती रहेगी
स्थिति पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह नजर बनाए हुए है। इसको लेकर लगातार जानकारियां जुटाई जा रही हैं। संभावना है कि अभी करीब दो दिन तक यहां पर सख्ती रहेगी। खासकर कबाडख़ाना के आसपास के इलाकों में। ऐसे में पुलिस कम से कम दो दिन तक यहां पर लगातार गश्त और चेकिंग पाइंट पर तैनात रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved