• img-fluid

    राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,51,578 हुई, अब तक 3753 लोगों की हो चुकी है मौत

  • January 18, 2021

    भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 355 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 02 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 51 हजार 578 और मृतकों की संख्या 3753 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-43, भोपाल-83, बैतूल-28, जबलपुर-22 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 09 जिले ऐसे भी हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।



    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 23,816 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 355 पॉजिटिव और 23,461 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 58 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 1.4 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,51,223 से बढ़कर 2,51,578 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 57,012, भोपाल-41,563, ग्वालियर 16,286, जबलपुर 16,022, खरगौन 5330, सागर 5271, उज्जैन 4872, रतलाम-4613, रीवा-4063, धार-4025, होशंगाबाद 3766, शिवपुरी-3614, विदिशा-3570, नरसिंहपुर 3487, सतना-3423, बैतूल 3438, मुरैना 3225, बालाघाट-3113, नीमच 2998, शहडोल 2965, देवास-2876, बड़वानी 2843, मंदसौर 2806, छिंदवाड़ा 2789, सीहोर-2764, दमोह-2724, झाबुआ 2476, रायसेन-2439, राजगढ़-2375, खंडवा 2310, कटनी 2221, छतरपुर-2086, अनूपपुर 2073, हरदा 2103, सीधी 1986, सिंगरौली 1899, दतिया 1881, शाजापुर 1766, सिवनी 1557, गुना-1533, भिण्ड-1493, श्योपुर 1460, टीकमगढ़ 1292, अलीराजपुर 1281, उमरिया 1288, मंडला-1213, अशोकनगर-1124, पन्ना 1107, डिंडौरी 970, बुरहानपुर 861, निवाड़ी 674 और आगरमालवा 652 मरीज शामिल हैं।

    राज्य में आज कोरोना से 02 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर और भोपाल के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3751 से बढ़कर 3753 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 918, भोपाल 597, ग्वालियर-216, जबलपुर-248, खरगौन-102, सागर-149, उज्जैन 104, रतलाम-79, धार-58, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-71, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-73, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-28, छिंदवाड़ा-43, सीहोर-48, दमोह-81, मंदसौर-35, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-63, खंडवा-63, कटनी-17, हरदा-35, छतरपुर-32, अनूपपुर-14, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-14, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-15, उमरिया-17, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-02 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

    बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,41,426 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 478 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 6,399 हैं।

    Share:

    ऐजाज खान ने बीच में ही छोड़ा Bigg Boss 14 शो, फूट-फूट कर रोए अर्शी और अली

    Mon Jan 18 , 2021
    मुंबई। बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14 ) की ट्रॉफी के दावेदारों की लिस्ट में एक मजबूत नाम माने जा रहे एक्‍टर ऐजाज खान (Eijaz Khan) अचानक इस शो के बाहर होने वाले हैं। ऐजाज ने न तो कोई नियम तोड़ा है और न ही वो वोटों की कमी से घर से बाहर हो रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved