मशहूर निर्देशक सुब्बाराव गोसांग की पहचान इंडस्ट्री में उनके अनोखे कंसेप्ट पर बनी फिल्मों को लेकर है। अभी हाल ही में उन्होंने एक बार से नये अंदाज में एक फिल्म का निर्माण किया है, जिसकी एडिटिंग अब शुरू हो चुकी हैं। हालांकि फिल्म की जब शूटिंग चल रही थी, तब तक इस फिल्म का नाम डिसाइड नहीं हुआ था। मगर सुब्बाराव गोसांग ने एडिट से पहले अपनी फिल्म का टायटल फाइनल कर लिया है और फिल्म का नाम है-‘शिवा का सूर्या’।
आपको बता दें कि फिल्म ‘शिवा का सूर्या’ में साउथ के चर्चित अभिनेता शिव शंकर और भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े के साथ निसार खान, प्रीति शुक्ला, देव सिंह, मंटू लाल, हैरी जोशी, नीलम, संजीव वर्मा, और बबिता लीड रोल में हैं। फ़िल्म के निर्माता गन्ता श्रीनिवास राव और कोल्लीपुर श्रीनिवास हैं। निर्देशक सुब्बाराव गोसांग हैं। फिल्म में म्यूजिक ओम झा का और आर्ट शेरा का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला और डीओपी प्रकाश हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved