• img-fluid

    सांसद साध्वी ने दिखाए तीखे तेवर, कहा चाटुकारिता करने वाले अब संभल जाएं

  • January 17, 2021

    संतनगर। चाटुकारिता उतनी करो जितनी पच जाए। यह बात भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उपनगर में थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के कार्यक्रम में अपने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। भाषण में स्थानीय स्तर पर उनकी नजरअंदाजी को लेकर उनका गुस्सा सामने आ गया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा रेलवे के कामों का श्रेय लेने के लिए दूसरे फीता काट रहे हैं, यह ठीक नहीं है। चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा मेरा बिना पत्ता नहीं हिलना चाहिए। उन्होंने बगैर नाम लिए कहा कि यहां के कुछ लोग जनप्रतिनिधि को उसके कर्तव्य क्या है वह याद नहीं दिलवाते है बल्कि अपने स्वार्थ के लिए जनप्रतिनिधियों की चाटुकारिता करते है। साध्वी ने रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य पर चाटुकारिता का आरोप लगाते हुए कहा रेलवे स्टेशन के विकास में मेरी भूमिका है, लेकिन श्रेय लेने के लिए दूसरे लोग सक्रिय हैं। यहां की सांसद मैं हूं। सांसद के दायरे में आने वाले रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य का उद्घाटन सांसद से ना करवाते हुए विधायक से करवाया जा रहा है पेपर में प्रचार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार में संत हिरदाराम नगर निवासी को ही समिति का सदस्य बनाऊंगी। रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य नितेश लाल भी चुपचाप श्रोताओं की कुर्सी पर बैठे थे।
    इस अवसर पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वीरानी संघ के पूर्व अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी रमेश कुमार आसवानी नानक चंदनानी चंदू इसरानी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा वरिष्ठ नेता प्रकाश मीरचंदानी कृष्ण मोहन सोनी राहुल राजपूत रमेश जनियानी राजेश हिंगोरानी सुशील वासवानी जगदीश आसवानी कांग्रेस वरिष्ठ नेता नरेश ज्ञानचंदानी आनंद सब्दानी समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी एल सी जनियानी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के आरंभ में संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी ने संघ द्वारा बनाई जा रही धर्मशाला तथा अन्य कार्यों के बारे में सदस्यों को जानकारी दी। इसके बाद नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शपथ ली । अंत में संघ के महासचिव दिनेश वाधवानी ने आभार व्यक्त किया।

    Share:

    तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- डबल इंजन...

    Sun Jan 17 , 2021
    पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने वर्तमान राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में सत्तारूढ़ भाजपा-जदयू गठबंधन डबल इंजन के बजाय ट्रबल (परेशान) इंजन बन गया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता ने हालिया आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि 15 साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved