भोपाल। जेलों में सजा काट रहे कैदियों को अब और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। जेल मुख्यालय ने जेलों में डाक्टर सहित मेल नर्सों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां करना शुरू कर दी हैं। साथ ही जेलों की ओपीडी में जांच के लिए अत्याधुनिक उपकरण भी भेेजे जाएंगे। प्रदेशभर की जेलों के अंदर ही जेल प्रशासन स्वयं का अस्पताल संचालित करता है, जहां कैदियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाती है और जेल के अंदर ही एक्स-रे, ईसीजी, शुगर, थाइराइड, बीपी जैसी बीमारियों की जांच भी की जाती है। गंभीर बीमारी होने पर ही कैदियों को जेल के बाहर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाता है। जेलों में डाक्टरों के साथ-साथ मेल नर्स और पैथालॉजिस्ट की ड्यूटी रहती है, मगर अधिकांश जेलों में जितने पद हैं उनके एवज में डाक्टर और मेल नर्सों की संख्या कम है, जिसके कारण कई बार कैदियों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। अब जेल मुख्यालय ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से डाक्टरों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां करना शुरू कर दी हैं। साथ ही मेल नर्सों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। कुछ जेलों को जांच के लिए अत्याधुनिक उपकरण भी दिए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved