• img-fluid

    आईएसएल-7 : प्लेआफ की उम्मीदों को बनाए रखते हुए नॉर्थईस्ट का सामना करेगी जमशेदपुर

  • January 17, 2021

    गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में लगातार दो हार झेल चुकी जमशेदपुर एफसी टॉप चार से नीचे खिसक चुकी है। हालांकि कोच ओवेन कॉयले का मानना है कि नीचे खिसकने का यह मतलब नहीं है कि उनकी टीम के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है।

    कॉयले का कहना है कि उनके टीम वापसी करने का माददा रखती है कि और यही लक्ष्य लेकर वह रविवार को वॉस्को के तिलक मैदान पर नॉर्थईस्ट युनाइटेड से भिड़ेगी। जमशेदपुर के 11 मैचों में हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट से एक अंक ज्यादा है और वह एक पायदान उपर भी है। जमशेदपुर के पास अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वापसी करने का मौका होगा, जोकि अभी भी संघर्ष कर रही है। 


    हाईलैंडर्स पिछले सात मैचों से एक भी मैच नहीं जीती है और टीम अपने मुख्य कोच गेरार्ड नुस से भी अलग हो चुकी है। उनकी जगह खालिद जमील नॉर्थईस्ट के अंतरिम कोच बनाए गए हैं। जमशेदपुर का नॉर्थईस्ट के खिलाफ पिछले सात मैचों से अजेय रहने का रिकॉर्ड है और इनमें से उसने दो बार जीत भी दर्ज की है। लेकिन इसके बावजूद कॉयले नॉर्थईस्ट को हल्के में लेने के मूड में नहीं है। 

     कॉयले ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि वे अच्छे फॉर्म में है या नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया था। नॉर्थईस्ट एक खतरनाक टीम है और उनका सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा। वे बॉल को पास नहीं कर पा रहे हैं कि लेकिन उनके पास और भी अच्छे क्वालीटी है और इसे पहचानने की जरूरत है। हमें उनका सम्मान करना होगा और अपने मैच पर भी ध्यान देना होगा।’’ 

    जमशेदपुर के मिडफील्डर एलेक्जेंडर लिमा निलंबित होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। कॉयले को उम्मीद है कि एफसी गोवा के खिलाफ चोटिल हुए कप्तान स्टीफन हार्टली इस मैच में वापसी कर सकते हैं। जमशेदपुर की तरह ही नॉर्थईस्ट भी इस मैच में वापसी करना चाहेगी। खराब फॉर्म के बावजूद एलिसन के का मानना है कि नुस के जाने से टीम पर प्रभाव नहीं पड़ेगा और उन्हें उम्मीद है कि टीम प्लेआफ में जगह बना सकती है। 

    एलिसन ने कहा, ‘‘ हमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाना होगा और अगर हम ऐसा करते हैं तो मुझे विश्वास है कि हम टॉप में पहुंच सकते हैं। हमें एक टीम के रूप में एकजुट रहना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी तथा और मैच में अपना बेस्ट देना होगा।’’

    Share:

    PM मोदी ने रेलवे के इतिहास में पहली बार कर दिखाया ये बड़ा कारनामा

    Sun Jan 17 , 2021
    नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को गुजरात के केवड़िया (Kevadiya) में स्थित सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) तक आसान आवाजाही के लिए 8 ट्रेनों का शुभारंभ किया। उन्‍होंने इस दौरान दभोई-चांचोड़ आमान परिवर्तन, चांचोड़-केवड़िया आमान परिवर्तन नवनिर्मित प्रतापनगर-केवड़िया खंड के विद्युतीकरण और दभोई, चांचोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved