• img-fluid

    पिता को मौत के घाट उतारने वाली मास्टरमाइंट थी दत्तक पुत्री

  • January 17, 2021

    बैतूल। एक पिता का अपनी दत्तक पुत्री को लड़कों के साथ घूमना और मोबाइल पर बातें करने से मना करनी की कीमत अपनी जिंदगी से हाथ धोकर चुकानी पड़ी। दत्तक पुत्री को पिता का नसीहत देना इतना बुरा लगा कि उसने अपने बायफ्रेंडों के साथ मिलकर पिता को ही मौत के घाट उतार डाला और शव की दुर्गंध ना फैले इसके लिए उसने परफ्यूम छिड़क दिया था, लेकिन तेज दुर्गंध की वजह से मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पूरा मामला उजागर हो गया। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड क्षेत्र पाथाखेड़ा में घटित हुई।



    मृतक के साले ने की थी रिपोर्ट
    पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि कोलनगरी के पाथाखेड़ा स्थित सुभाष नगर निवासी बबलू पिता केशव नागले(38) ने 14 जनवरी को पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में रिपोर्ट किया था कि मेरे जीजा श्रीराम हुरमाड़े तथा उनकी गोद ली हुई नाबालिक लड़की मेरे मोहल्ले सुभाष नगर में रहते हैं। मेरे जीजा श्रीराम से फोन पर बात होते रहती थी परंतु 12 जनवरी से मेरी बात नहीं हुई है। 14 जनवरी को करीबन 10-11 बजे मोहल्ले के लोगो से पता चला कि श्रीराम हुरमाड़े के घर के पीछे बाड़ी में बनी टपरिया से बदबू आ रही है। मेरे द्वारा टपरिया में जाने का प्रयास किया तो दत्तक लड़की जाने से मना करने लगी फिर भी मेरे द्वारा दरवाजा खोलकर देखा गया तो कंबल में लिपटा हुआ कोई व्यक्ति दिखा, कम्बल हटाकर देखने पर मेरे जीजा मृत अवस्था में पड़े थे। उनके सिर पर व दोनो हाथों में चोट के निशान तथा गला कटा हुआ था। मेरे जीजा की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दी गई है। पुलिसव ने रिपोर्ट पर थाना सारणी में अप.क्रं.- 32/2021 धारा-302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूध्द कायमी की जाकर विवेचना में लिया गया है।

    एसपी ने गठित की टीम
    विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमति श्रृध्दा जोशी ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये सारनी पुलिस को विवेचना गंभीरता से करने के निर्देश दिये थे। सारनी पुलिस के द्वारा एसडीओपी अभयराम चौधरी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में टीम का गठन किया जाकर प्रकरण की विवेचना तत्पर्ता पूर्वक करते हुये।

    पुलिस टीम 4 लोगों से की पूछताछ
    पुलिस टीम ने इस मामले में नाबालिक लड़की, उसके दोस्त अनवर खान पिता असलम खान (21) निवासी आजाद नगर पाथाखेड़ा, शिखर पिता राजेश मोहबे (18) निवासी गणेश कालोनी आमला थाना आमला, एवं अनिल पिता राजू सोनारिया (20) निवासी सुभाष नगर पाथाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक अपनी लड़की को दोस्तो के साथ घूमने फिरने एवं मोबाईल पर बात करने से मना करता था जिससे लड़की परेशान होकर अपने बायफ्रेन्ड एवं दोस्तो के साथ प्लान करके अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया एवं मृतक के शव को घर के पीछे बनी टपरिया में छिपा दिया था। प्रकरण में दत्तक पुत्री ही निकली मास्टरमाईन्ड पुलिस द्वारा किया गया खुलासा।

    Share:

    टीका लगने के बाद कितने दिन तक रहेगी इम्यूनिटी? टॉप-5 वैक्सीन पर वैज्ञानिकों ने किये ये दावे

    Sun Jan 17 , 2021
    नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ 16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो चुका है। इस अभियान में सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन से लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 14 दिन के अंतराल में वैक्सीन के दो शॉट दिए जाएंगे। हालांकि, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved