• img-fluid

    बिना वेतन 32 साल से ट्रैफिक संभाल रहे 75 वर्षीय गंगाराम

  • January 17, 2021


    नई दिल्‍ली । सड़क से गुजरने वाले हर बाइक सवार में मुझे अपने बेटे का अक्स दिखाई देता है। किसी और का बेटा हादसे का शिकार न हो, इसलिए मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ इस चौराहे पर मुस्तैद रहता हूं। भरी आंखों से बुजुर्ग गंगाराम अपनी कहानी बयां करते हैं। हमेशा व्यस्त रहने वाले सीलमपुर चौक से कभी गुजरना हो तो ट्रैफिक पुलिस की ढीली-ढाली वर्दी पहने 75 वर्षीय बुजुर्ग हाथ में डंडा लिए ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए दिखेंगे। वही गंगाराम हैं।



    गंगाराम के एक इशारे भर से ट्रैफिक थमता और चलता है। यहां से गुजरने वाले ज्यादातर वाहन चालक गंगाराम को अच्छी तरह जानते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनका जुनून देखते ही बनता है। दरअसल इसी चौक पर एक हादसे ने युवा बेटे को बुजुर्ग गंगाराम से छीन लिया था। अब वे कोशिश करते हैं कि यहां किसी और का बेटा हादसे का शिकार न हो। वे सुबह से रात तक यहां ट्रैफिक नियंत्रित करते हैं। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी उनका हौसला देखकर जवानों को नसीहत लेने के लिए कहते हैं।

    साहिबाबाद के एकता विहार में रहने वाले गंगाराम बताते हैं कि उनकी बी-ब्लॉक सीलमपुर में टीवी रिपेयरिंग की दुकान थी। अक्सर पुलिसकर्मी उनकी दुकान पर वायरलेस सेट आदि ठीक कराने आ जाते थे। बेटा मुकेश (40) भी उनके साथ ही काम करता था। ट्रैफिक पुलिस के जवानों से अच्छे संबंधों से उत्साहित होकर उन्होंने 32 साल पहले ट्रैफिक वार्डन के लिए फार्म भर दिया। आईकार्ड बन गया। शुरुआत में वे सुबह और शाम बिना वेतन ट्रैफिक कंट्रोल करने लगे। यहां से सुबह 10 बजे सीधे दुकान पहुंचकर खोलते थे।

    करीब आठ साल पहले उनके बेटे मुकेश को सीलमपुर चौक पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बेटे को लेकर छह माह इधर-उधर चक्कर लगाए, लेकिन उसकी मौत हो गई। इकलौते बेटे के सदमे में गंगाराम की पत्नी ममता देवी भी गुजर गईं। गंगाराम ने बहू रमा देवी की एक निजी अस्पताल में नौकरी लगवाई। इसके बाद वे खुद सुबह आठ से रात साढ़े आठ बजे तक सीलमपुर चौक पर मुफ्त में सेवा देने लगे। किसी तरह उन्होंने दो पोतियों का विवाह किया। 17 वर्षीय पोता अभी पढ़ाई कर रहा है। इतना कुछ होने के बाद भी गंगाराम का हौसला कम नहीं हुआ है। वे मजबूत जज्बे के साथ अपने काम पर मुस्तैद हैं।

    सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी किया सम्मानित
    गंगाराम की कुर्बानी और जज्बा देखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गांधी नगर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा, 15 अगस्त और 26 जनवरी पर होने वाले कार्यक्रमों में उनको बुलाकर कई बार सम्मानित किया गया। गंगाराम बताते हैं कि एक बार ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त और डीसीपी ने चौक पर गाड़ी रोकी और उनके पास पहुंचे। संयुक्त आयुक्त ने अपनी कैप उतारी और गंगाराम को पहनाकर उनको सैल्यूट किया। गंगाराम ने बताया कि तब उनको बहुत अच्छा लगा। गंगाराम के पास ढेरों ट्रॉफियां और प्रशस्ति पत्र हैं।

    अब अच्छे लगते हैं गाड़ियों की आवाज और हॉर्न
    ट्रैफिक पुलिस के जवान उनकी थोड़ी-बहुत मदद कर देते हैं। बहू की सैलरी से घर का खर्चा चलता है। उनका खाना-पीना सब कुछ यहीं सीलमपुर चौक पर हो जाता है। पिता की तरह मान देने वाले जवान उन्हें अपने घर से लाकर खाना खिलाते हैं। गंगाराम बताते हैं कि अब उन्हें गाड़ियों की आवाजें और हॉर्न सुनना अच्छा लगता है। इलाके के लोग यहां से गुजरते हुए उनका हालचाल लेते हुए जाते हैं। कुछ लोग तो उनके साथ सेल्फी भी खींचते हैं। वाहन चालक उनका कहना भी मानते हैं।

    Share:

    ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

    Sun Jan 17 , 2021
    नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की भरमार है। आए दिन और नए नए युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दिन रात एक किए रहते हैं। इन युवा खिलाड़ियों को तराशने में कोच और कप्तान दोनों का बहुत बड़ा योगदान होता है। मौजूदा समय में टीम इंडिया में कई ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved