img-fluid

राजीव बनर्जी ने ममता से पूछा : पार्टी में मेरी अपनी स्वाधीनता है कि नहीं

January 17, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के वन मंत्री राजीव बनर्जी ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाए हैं। उन्होंने फेसबुक लाइव किया है और सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा है कि क्या पार्टी के अंदर उनकी अपनी कोई स्वाधीनता है कि नहीं?

दरअसल पिछले कई दिनों से मंत्री राजीव बनर्जी पार्टी के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं। वह पार्टी में उन नेताओं पर सवाल खड़ा कर रहे हैं जो उन्हें कथित तौर पर काम करने से रोक रहे हैं और कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दे रहे हैं।


इसे लेकर शनिवार को उन्होंने जब फेसबुक लाइव किया तो सबसे पहले हावड़ा में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की बात कहती हैं लेकिन जब उन्हें कार्यकर्ताओं को पार्टी में अपमानित किया जाता है और इस बारे में कोई सवाल पूछ ले तो वह गलत कैसे हो जाता है? उन्होंने कहा राजीव बनर्जी को पद का लोभ नहीं है। हमेशा मैंने लोगों के हित में काम किया है। अपने विधानसभा के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा रहा हूं और आगे भी रहूंगा। चाहे जो हो जाए।

उन्होंने कहा कि अगर मैं पार्टी की किसी गतिविधि को लेकर सवाल खड़ा करता हूं तो इसे लेकर हंगामा होने लगता है लेकिन जिन लोगों के खिलाफ बातें करता हूं अथवा जिस गलत गतिविधि के बारे में बात करता हूं इस बारे में कोई चर्चा नहीं होती। यह ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि मैं उनकी मर्जी के मुताबिक काम करूं। यानी मेरी अपनी कोई स्वाधीनता नहीं है क्या? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो रास्ता दिखाया है उसी के मुताबिक लोगों के पास रहकर काम किया हूं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी उनकी नेत्री ममता बनर्जी ही हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

चीन के हस्‍तक्षेप पर नेपाल की दो टूक, विदेशी दखल मंजूर नहीं

Sun Jan 17 , 2021
काठमांडू । नेपाल के विदेश मंत्री (Foreign Minister of Nepal) प्रदीप कुमार ज्ञवाली (Pradeep Kumar Giwali) ने कहा है कि उनका देश आंतरिक समस्याओं से निपटने में सक्षम है और उसे घरेलू राजनीति में कोई बाहरी हस्तक्षेप मंजूर नहीं है। नेपाल में संसद भंग होने के बाद राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान चीन द्वारा दखल देने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved