img-fluid

अब नए टेस्‍ट से पहले ही पता चल जाएगा कोरोना की गंभीरता का, जानें इसके बारे में…

January 17, 2021

वाशिंगटन । कोरोना वायरस (Covid-19) से मुकाबले के लिए विज्ञानियों ने एक नया रैपिड ब्लड टेस्ट विकसित किया है। इससे कोरोना की गंभीरता के खतरे को भांपा जा सकता है। अस्पताल में भर्ती होने के पहले दिन ही इस जांच के जरिये यह पता लगाया जा सकेगा कि किस रोगी में कोरोना के गंभीर संक्रमण या मौत का उच्च खतरा है। इस तरीके से पहचान कर उच्च जोखिम वाले मरीजों को विशेष इलाज मुहैया कराकर उनके जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है।

जेसीआइ इनसाइट पत्रिका में इस नए टेस्ट की व्याख्या की गई है। इसमें यह बताया गया है कि नई जांच में माइटोकांड्रियल डीएनए के स्तरों को आंका जाता है। माइटोकांड्रियल डीएनए एक खास प्रकार का जेनेटिक मैटिरियल है, जो कोशिकाओं के अंदर पाया जाता है।

अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं के अनुसार, माइटोकांड्रियल डीएनए कोशिकाओं से निकलकर रक्त में चला जाता है। इससे यह संकेत मिलता है कि शरीर में एक विशेष प्रकार की कोशिका खत्म हो रही है। इस अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता एंड्रयू ई गेलमैन ने कहा, ‘कोरोना रोगियों की दशा को आंकने के लिए डॉक्टरों को बेहतर उपकरणों की जरूरत है। इससे रोगियों को जल्द से जल्द बेहतर उपचार मुहैया कराया जा सकता है।’

शोधकर्ताओं का मानना है कि नए ब्लड टेस्ट से कोरोना बीमारी की गंभीरता के खतरे का अनुमान लगाने में मदद मिल सकती है। उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने के पहले दिन 97 मरीजों पर यह नया टेस्ट आजमाया और उनके माइटोकांड्रियल डीएनए का आकलन किया। उन्होंने उन मरीजों में माइटोकांड्रियल डीएनए का उच्च स्तर पाया, जिनको आइसीयू में भर्ती किया गया था। इस टेस्ट के जरिये मरीजों में परिणाम का आकलन भी किया जा सकता है।

Share:

राजस्थान में बस दुर्घटना, यात्रियों से भरी बस से टकरा गया बिजली का तार, 6 की मौत, कई लोग झुलसे

Sun Jan 17 , 2021
जालौर । राजस्थान (Rajasthan) के जालौर जिले के महेशपुर इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस बिजली के तार के चपेट में आ गई, जिससे करीब 24 यात्री झुलस गए। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसा महेशपुर गांव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved