• img-fluid

    अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के आखिरी शेड्यूल को पूरा करने पहुंचीं भुज 

  • January 16, 2021

    अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ लंबे समय से चर्चा में है। तापसी पन्नू की यह फिल्म स्पोर्ट्स पर आधारित है। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी पन्नू गुजराती एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए तापसी पिछले कुछ समय से लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं और जमकर पसीना बहा रही हैं। हाल ही तापसी इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल के लिए गुजरात के भुज में पहुंची है, जहां वह इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल को पूरा करेंगी। इसकी जानकारी खुद तापसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।



    तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बैक साइड नजर आ रहा है। इस तस्वीर में तापसी ने रेड कलर की टीशर्ट पहने हुई है, जिसपर भुज लिखा है। इस तस्वीर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा- ‘रश्मि रॉकेट का आखिरी शेड्यूल और आखिरी स्टॉप।’

    फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की कहानी एक गुजराती लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी दौड़ने की गति को लेकर उसके गांव के लोगों द्वारा उसे ‘रॉकेट’ की उपाधि मिलती है। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ आकाश खुराना द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडाडिया द्वारा निर्मित है। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज प्रस्तुत करेगी। इस फिल्म की पटकथा अनिरुद्ध गुहा ने लिखी है। ‘रश्मि रॉकेट’ गुजरात के कच्‍छ की तेज धावक रश्मि पर आधारित फिल्‍म है।

    ‘रश्मि रॉकेट’ स्पोर्ट्स पर आधारित तापसी पन्नू की तीसरी फिल्म है। इसके पहले वह फिल्म सूरमा में हॉकी खेलती नजर आई थी। वहीं शूटर दादी चंद्रो तोमर पर बनी फिल्म ‘सांड की आंख’ में वह प्रकाशी तोमर के किरदार में नजर आई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू इस फिल्म के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ और रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में भी नजर आएंगी।

    Share:

    अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 13 पुलिस अधिकारियों की मौत

    Sat Jan 16 , 2021
    काबुल । अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में आतंकवादी संगठन में किए गए हमले में 13 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है। सुरक्षा अधिकारियों की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई है। हेरात पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल अहाद वालिदाजा ने बताया है कि हेरात प्रांत के घोरियन जिले में तालिबान के किए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved