• img-fluid

    Bank Interest : इन दो बैंको में सेविंग्स अकाउंट पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल्स

  • January 16, 2021

    नई दिल्ली। अब बैंकों में सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) पर बहुत कम ब्याज मिल रहा है। हाल के दिनों में सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर (Interest Rate) लगातार कम होती चली गई है। प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंकों के मुकाबले पब्लिक सेक्टर के बैंक सेविंग्स अकाउंट पर बहुत कम ब्याज दर देते हैं। पब्लिक सेक्टर के कुछ बैंक सेविंग्स अकाउंट पर ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं।


    पब्लिक सेक्टर के बैंक जैसे आईडीबीआई बैंक और केनरा बैंक सेविंग्स अकाउंट पर क्रमशः 3.5 फीसदी और 3.2 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर करते हैं। प्राइवेट बैंकों की तुलना में ये ब्याज दरें प्रतिस्पर्धी हैं। उदाहरण के लिए, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 3 से 3.5 फीसदी ब्याज देते हैं और कोटक महिंद्रा बैंक 3.5 फीसदी से 4 फीसदी की दर से ब्याज दर ऑफर करते हैं। हाल ही में केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की थी।

    पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंक अपने सेविंग्स अकाउंटहोल्डर्स को कम ब्याज देते हैं। उदाहरण के लिए भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) क्रमशः 2.70 प्रतिशत और 2.75 फीसदी ब्याज देते हैं। टॉप 10 ब्याज दर ऑफर करने वाले बैंकों की सूची में बैंक ऑफ बड़ौदा सबसे नीचे है। खास बात है कि इस सूची में एसबीआई नहीं है।


    सेविंग्स अकाउंटहोल्डर्स को स्मॉल फाइनेंस बैंकों की ओर से दी जाने वाली ब्याज दरें पब्लिक सेक्टर के बैंकों की तुलना में ज्यादा हैं। उदाहरण के लिए, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance) और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) क्रमशः 7 फीसदी और 6.5 फीसदी की ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं।

    Share:

    कोरोना : देश में पिछले 24 घंटों में मिले 15,158 नए मामले, 175 लोगों की मौत

    Sat Jan 16 , 2021
    नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ पांच लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 हजार 158 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,42,841 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 175 लोगों की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved