एक्टर राजकुमार राव Raj Kumar Rao की एक्टिंग के सभी कायल हैं। उन्हें बॉलिवुड के सबसे प्रतिभाशाली एक्टर्स में से एक माना जाता है। लेकिन अब उन्होंने यह राज खोल दिया है कि किस कारण से वह एक एक्टर बने हैं। राजकुमार राव का कहना है कि वह शाहरुक खान Shahrukh Khan की वजह से एक एक्टर बने हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।
माना जा रहा है कि राजकुमार राव Raj Kumar Rao जल्दी ही The White Tiger मूवी में नजर आएंगे। हॉलीवुड की इस मूवी में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और आदर्श गौरव भी दिखने वाले हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन रमिन बहरानी ने किया है। यह फिल्म अरविंद अडिगा के उपन्यास पर आधारित है, जिसे नोबेल प्राइज मिल चुका है। यह मूवी 22 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
शाहरुख खान Shahrukh Khan को लेकर राजकुमार राव Raj Kumar Rao ने कहा, ‘मैं शाहरुख सर की वजह से आज एक्टर हूं। स्क्रीन पर उन्हें हमेशा देखता था और उनके चलते ही इंडस्ट्री में एंट्री की। इसकी वजह यह है कि मैं उनकी यात्रा से जुड़ना चाहता था। उन्होंने मुझे सिखाया है कि यदि आपने कोई सपना देखा है और उसके लिए पूरे मन से काम करते हैं तो एक दिन वह सपना जरूर पूरा होगा। हम सभी जानते हैं कि वह कितने चार्मिंग हैं और कैसे हर किसी को स्पेशल फील कराते हैं। ऑनस्क्रीन हो या फिर ऑफस्क्रीन उनसे हर जगह कुछ न कुछ सीखा जा सकता है।’ क्वीन मूवी की सफलता के बाद राजकुमार राव की शाहरुख खान से मुलाकात हुई थी।
शाहरुख खान से मुलाकात का किस्सा बताते हुए राजकुमार राव ने कहा, ‘मैं महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था। इसी दौरान मैंने सुना कि शाहरुख सर भी वहां शूटिंग के लिए आए हैं। तब मुझे लगा कि यह मेरे लिए मौका हो सकता है कि मैं उनसे मिल सकूं। मैंने उन तक संदेश भेजा। मुझे लगा कि वह मुझे जानते नहीं होंगे, लेकिन उन्हें मेरे बारे में पूरी जानकारी थी।’ राजकुमार राव ने कहा कि उस दिन उन्होंने मुझे काफी स्पेशल फील कराया है। मैं पहले से ही उनका फैन था, लेकिन फिर और बड़ा वाला फैन हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved