मुंबई। देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को एक साधारण से शख्स ने ही चूना लगा दिया, जिसका नाम है कल्पेश दफ्तरी (Kalpesh Daftary), जिस पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानिए अब क्या करेगा ED
संपत्ति कुर्क कर दी फर्जीवाड़ा करने वाले की : ED ने Reliance Industries के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले कल्पेश दफ्तरी की कंपनी संकल्प क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड की तकरीबन 4.87 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर दी है। जो सम्पति कुर्क की गई है उसमे मुंबई में स्थित एक व्यावसायिक परिसर के अलावा राजकोट में स्थित चार कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज शामिल हैं।
कैसे लगाया चुना : CBI की ओर से दर्ज हुई FIR के आधार पर PMLA के तहत ED ने जांच शुरू की। ED ने बताया कि कुछ लोगों के साथ मिलकर कल्पेश दफ्तरी ने विशेष कृषि और ग्राम उद्योग योजना (VKGUY) के 13 लाइसेंसों का घोटाला किया। इन लाइसेंसों को (Hindustan Continental) नाम की कंपनी का चालान बनाकर RIL को बेच दिया।
फर्जीवाड़ा कि कुल रकम 6.8 करोड़ रुपये : पता चला है कि 13 लाइसेंसों को बेचकर 6.8 करोड़ रुपये मिले, फर्ज़ीवाड़े को छुपाने के लिए एक कंपनी से दूसरी कंपनी में घुमाया गया कल्पेश दफ्तरी के साथ इस साजिश में शामिल नियाज़ अहमद, पीयूष वीरमगामा, विजय गढ़िया आदि के भी नाम सामने आए हैं।
PMLA के तहत जांच शुरू,धोखाधड़ी का मामला : ANI न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, ED ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज़ भी जारी की जिसमे CBI ने FIR दर्ज की थी। CBI ने IPC की धोखाधड़ी आदि की धाराओं 420, 467, 468, 471, 477A के अलावा प्रिवेन्शन ऑफ़ करप्शन एक्ट 1988 के सेक्शन 13(2) और 13(1)(d) के तहत केस दर्ज किया था तत्पश्चात ED ने जांच शुरू कि है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved