• img-fluid

    भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 301वें क्रिकेटर बने वॉशिंगटन सुंदर

  • January 15, 2021

    ब्रिस्बेन। भारतीय स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर देश के लिए टेस्ट खेलने वाले 301वें क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज से शुरू हुए चौथे और अंतिम मैच से अपना टेस्ट पदार्पण किया। वहीं, टी नटराजन भारत के 300 वें टेस्ट खिलाड़ी बने। 

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दोनों खिलाड़ियों के कैप हासिल करने वाले वीडियो को साझा किया। गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने नटराजन को टेस्ट कैप भेंट की, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने सुंदर को कैप दी। 

    ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशाने ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 108 रन बनाए। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 259 रन बना लिये हैं। कैमरन ग्रीन 20 और कप्तान टिम पेन 31 रन बनाकर नाबाद हैं।

    बता दें कि चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए हैं। जसप्रीत बुमराह, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन चोट की वजह से मैच के बाहर हैं। भारत की तरफ से टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर आज के मैच में अपना टेस्ट पदार्पण कर रहे हैं। वहीं,ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बदलाव किया है। चोटिल विल पुकोस्वकी की जगह मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है। 

    Share:

    कोरोना वैक्सीन सुरक्षित, महाभियान को सफल बनाने में सभी जुट जाएं

    Fri Jan 15 , 2021
    मुख्यमंत्री ने कहा सिफारिश नहीं गाइडलाइन से ही लेगेगा टीका भोपाल। कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन आ गई है जो किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। नागरिकों को क्रमानुसार इसका लाभ मिलेगा। अब हमें कोरोना महामारी का पूरी तरह समापन करना है। टीकाकरण के प्रथम चरण में करीब सवा चार लाख हेल्थ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved