img-fluid

शादी के 12 दिन बाद प्रेमिका के साथ फरार हुआ दूल्हा

January 15, 2021


दुल्हन आईजी के पास पहुंची, बोली-धन गया, धर्म गया और गया मान
इंदौर। एक दूल्हा शादी के महज 12 दिनों बाद दुल्हन को छोडक़र अन्य युवती के साथ फरार हो गया। दुल्हन अब आईजी सहित पुलिस के चक्कर काटकर फरियाद कर रही है कि या तो उसका दूल्हा उसे मिल जाए या दूल्हे ने उसके साथ जो किया उसकी सजा मिल जाए। दुल्हन का आरोप है कि दूल्हा उसका मोबाइल भी ले भागा। उसके साथ धोखा हुआ है।


दरअसल यूपी के एक गांव के गरीब परिवार की सुशीला यादव नामक युवती का विवाह बाणगंगा के गोविंद नगर खारचा के रहने वाले मोहित यादव से बीते दिसंबर की पहली तारीख को हुआ था। सुशीला के पिता नहीं हैं, जिसके चलते भागीरथपुरा में रहने वाले मामा सुधीर यादव और अन्य रिश्तेदारों ने शादी का जिम्मा उठाया और शादी में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी। दूल्हे को बलेनो कार, नकदी सहित गृहस्थी का सभी सामान दिया, लेकिन सुशीला ने जैसे ही ससुराल की दहलीज पर पहला कदम रखा तो सबकुछ सामान्य नहीं था। सुशीला को पता चला कि पति का किसी अन्य युवती से संबंध है। एक के बाद दूसरा और दूसरे के बाद तीसरा दिन बीत गया। ससुराल से मायके आने की रस्मों के बीच मोहित और उसकी दोस्त सुशीला के खिलाफ षड्यंत्र को अंजाम देने की ठान चुके थे। मोहित ने सुशीला को भरोसे में लेकर उसका मोबाइल ले लिया और युवती के साथ फरार हो गया। मोहित के घरवालों ने मोहित की गुमशुदगी की रिपोर्ट बाणगंगा थाने में दर्ज करवाई।


ससुराल वाले सुशीला को सांत्वना देने की कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन सुशीला का कहना है कि वह तो कहीं की नहीं रही। जिंदगी के इन 12 दिनों में उसके साथ जो हुआ उसके बाद अब वह एक चलती-फिरती जिंदा लाश के समान हो गई है। उधर युवती की गुमशुदगी भी राजेंद्र नगर थाने में दर्ज है, क्योंकि वह राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। सुशीला जब बाणगंगा थाने जाती तो पुलिस इस घटना को उसकी खराब किस्मत का नतीजा बता रही है। पुलिसवाले उसके दूल्हे को खोजने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। अब वह आईजी के पास अपनी गुहार लेकर पहुंची है।

Share:

इस शख्स ने मैजिक मशरूम की चाय इंजेक्ट की, नसों में उग आई मशरूम, हुआ ये हाल

Fri Jan 15 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिका के नेब्रास्का में एक 30 वर्षीय शख्स ने मशरूम का रस निकाल कर उसे अपने शरीर में इंजेक्ट कर लिया यानी सुई से नसों में डाल लिया। इसके कुछ घंटों बाद उसकी नसों में ये मशरूम उगने लगा। जिसकी वजह से उसकी ऑर्गन फेल्योर तक की नौबत आ सकी। बहुत मुश्किल से डॉक्टरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved