img-fluid

सेना ने खुद विकसित की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल ‘अस्मी’

January 15, 2021

नई दिल्ली । भारतीय सेना ने खुद डीआरडीओ के सहयोग से भारत की पहली स्वदेशी 9 एमएम की मशीन पिस्तौल विकसित की है। महज चार माह में विकसित की गई इस पिस्तौल का नाम ‘अस्मी’ रखा गया है जिसका अर्थ गर्व, आत्मसम्मान तथा कठिन परिश्रम है।

सेना प्रवक्ता के अनुसार इस हथियार का डिजाइन और विकास कार्य इंफ्रेंटरी स्कूल, महोव तथा डीआरडीओ के आर्मामेन्ट रिसर्च एंड डवलेपमेंट स्टैब्लिशमेंट (एआरडीई), पुणे ने अपनी विशेषज्ञताओं का उपयोग करते हुए किया है। यह हथियार 4 महीने के रिकार्ड समय में विकसित किया गया है। इस पिस्तौल का ऊपरी रिसीवर एयरक्राफ्ट ग्रेड एलुमिनियम से तथा निचला रिसीवर कार्बन फाइबर से बना है। ट्रिगर सहित इसके विभिन्न भागों की डिजाइनिंग और प्रोटोटाइपिंग में 3डी प्रिटिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया है।

सशस्त्र बलों में हेवी वेपन डिटेंचमेंट, कमांडरों, टैंक तथा विमानकर्मियों ड्राइवर, डिस्पैच राइडरों, रेडियो, राडार ऑपरेटरों, नजदीकी लड़ाई, चरमपंथ विरोधी तथा आतंकवाद रोधी कार्यवाइयों में व्यक्तिगत हथियार के रूप में इसकी क्षमता काफी अधिक है। इसका इस्तेमाल केंद्रीय तथा राज्य पुलिस संगठनों के साथ-साथ वीआईपी सुरक्षा ड्यूटियों तथा पुलिसिंग में किया जा सकता है। प्रत्येक मशीन पिस्तौल की उत्पादन लागत 50 हजार रुपये के अंदर है और इसके निर्यात की संभावना भी है। प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर’ भारत के विजन को ध्यान में रखते हुए यह कदम आत्मनिर्भरता के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। इसे सेना तथा अर्धसैनिक बलों में तेजी से शामिल किया जाएगा।

Share:

महाराष्ट्र के मंत्री के दामाद को ड्रग मामले में 18 जनवरी तक एनसीबी कस्टडी

Fri Jan 15 , 2021
मुंबई । महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग मामले में मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने 18 जनवरी तक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कस्टडी में भेज दिया है। समीर खान से एनसीबी गहन पूछताछ कर रही है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि समीर खान को ड्रग मामले के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved