• img-fluid

    आंध्र में पहले चरण के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, कृष्णा जिले में पत्रकारों को भी प्राथमिकता

  • January 14, 2021

    अमरावती । आंध्र प्रदेश में भी 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य में पहले चरण में 3.90 लाख कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जायेगा।

    बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पुणे से विजयवाड़ा पहुंच गई है और यहां से वैक्सीन बॉक्सों को जिलों में भेजा रहा है। जिलों में वैक्सीन के भंडारण के लिए व्यवस्था करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में राज्य के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों को टीका लगाया जायेगा। राज्यभर में ऐसे 3.90 लाख लोगों की पहचान की जा चुकी है।

    गुरुवार को कृष्णा जिले के जिलाधीश इम्तियाज ने यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की मांग पर आश्वासन दिया है कि कोरोना टीका के लिए पत्रकारों को भी प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में पत्रकारों ने भी प्रशंसनीय भूमिका निभाई थी, जिसके लिए वे भी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की सरकारी नियमावली के अनुसार फ्रंटलाइन वाॅरियर्स की तरह पत्रकारों के लिए भी प्राथमिकता के आधार पर विशेष शिविर में टीका लगाया जाएगा।

    Share:

    दिनभर के उतार-चढ़ावे के बाद हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 92 अंकों की बढ़त

    Thu Jan 14 , 2021
    मुम्बई। वैश्विक संकेतों के चलते कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 91.84 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 49584.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.75 अंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved