राज्य निर्वाचन आयुक्त आज कलेक्टरों से करेंगे चर्चा, नगरीय निकाय के साथ पंचायत चुनाव भी होना है
इंदौर। तीन माह आगे बढ़ाए नगरीय निकाय, पंचायतों के चूुनाव की तैयारी अब फिर जोर पकड़ रही है। आज राज्य निर्वाचन आयोग वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए कलेक्टरों से दोपहर ढाई से 4 बजे के बीच चर्चा करेगा, जिसमें चुनावी तैयारी, मतदाता सूची सहित अन्य मुद्दों पर आयोग निर्देश देगा। वहीं कलेक्टर ने 24 अधिकारियों को जिम्मा सौंपा है, जो रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण की जिम्मेदारी निभाएंगे।
पिछले दिनों शासन ने नगरीय निकायों के चुनावों को तीन महीने आगे बढ़ा दिया था, क्योंकि कोरोना संक्रमण इंदौर सहित कई शहरों में तेजी से बढऩे लगा था। अब संभावना है कि जनवरी अंत या फरवरी में चुनाव की घोषणा हो सकती है और फिर मार्च के महीने में चुनाव करवाए जा सकते हैं। इंदौर निगम सहित प्रदेश के 250 से ज्यादा नगरीय निकायों में ये चुनाव होना है। इंदौर नगर निगम का तो गत वर्ष फरवरी से ही कार्यकाल समाप्त हो चुका है और तब से ही प्रशासक काल चल रहा है। कांग्रेस और भाजपा ने भी निगम चुनाव की तैयारी कर ली है। महापौर से लेकर पार्षदों की बढ़-चढक़र दावेदारी लगातार जारी है। वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर मनीष सिंह ने निगम के चुनावों के लिए रजिस्ट्रीकरण तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी है। कल जारी किए गए आदेश में संयुक्त तथा डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण और तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। कुल 24 अधिकारियों को इसका जिम्मा सौंपा गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक वार्ड क्रमांक 1,4 तथा 16 के लिये डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री दिनेश सोनरतिया और नायब तहसीलदार श्री मनीष श्रीवास्तव तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल मेहता को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकार बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 17,5,6,7 एवं 8 के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय मरकाम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार एचएस विश्वकर्मा और नायब तहसीलदार सुश्री दृष्टि चौबे तथा सुश्री हर्षा वर्मा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकार बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 3,11,12 तथा 18 के लिये डिप्टी कलेक्टर अंशुल खरे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार सुदीप मीना और नायब तहसीलदार श्री जगदीश कुमार वर्मा तथा प्रीति भिसे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकार बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 2,12,14 तथा 15 के लिये संयुक्त कलेक्टर राजेश राठौर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार ममता पटेल और नायब तहसीलदार जयेशप्रताप सिंह तथा सुश्री शैफाली अग्रवाल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकार बनाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved