मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को भी तेजी का सिलसिला जारी है। प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने फिर नई उंचाई को छुआ। सेंसेक्स 250 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 49,776 तक उछला जोकि अब तक का रिकॉर्ड उंचा स्तर है। निफ्टी भी 14,645 के उपर तक चढ़ा जोकि एक नई उंचाई है।
बुधवार सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 183.10 अंकों यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 49,700.21 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी बीते सत्र से 63.40 अंकों यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 14,626.85 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 246.82 अंकों की तेजी के साथ 49,763.93 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,776.29 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,676.11 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 76.35 अंकों की तेजी के साथ 14,639.80 पर खुला और 14,645.80 तक चढ़ा जबकि निचला स्तर 14,617.65 रहा। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और देश में शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम से घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है और प्रमुख संवेदी सूचकांक रोज नई उंचाई को छू रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved