• img-fluid

    Update : मुरैना में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्‍या पहुंची 20

    January 13, 2021

    मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। अभी तक इस मामले में सात लोगों के खिलाफ एआइआर दर्ज की गई है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुरैना के एसपी अनुराग सुजैनिया ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले मामले में कार्रवाई करते हुए एसएचओ को तत्काल निलंबित कर दिया गया और जांच के आदेश दे दिए गए। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

    जानकारी मिलते ही देर रात आईजी चंबल, डीआईजी चंबल, मुरैना पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी बीमार लोंगो के पास पहुंच गये । पुलिस अधीक्षक ने स्वंय मानपुर पृथ्वी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली । मुरैना के मानपुर पृथ्वी गांव में दो दिन पहले ही लोग जहरीली शराब के सेवन करने के बाद से अचेत हो रहे थे, जिनमें से एक की मृत्यु विगत दिवस होने पर आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन बीती देर शाम लोंगो की हालात अधिक खराब होने पर जिला चिकित्सालय लाया गया, जिनमें दो ब्रेन डेड लाये गये । इस गांव के ग्वालियर इलाज को भेजे गये दो बीमार में से एक की मौत हो गयी। वहीं एक का शव गांव में ही पड़ा हुआ है । इस गांव के 5 लोंगो की मौत देर रात तक हो चुकी थी ।

    दूसरी घटना में जहरीली शराब से दो सगे भाई और चाचा की मौत हो गई। हालांकि मृतक रिश्तेदार देर रात इस संबध में कुछ भी बताने से बचते देखे गये । जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली गांव में तीन लोंगो ने एक साथ शराब का सेवन किया । कुछ देर में हालात खराब होने पर इन्हें मुरैना लाया गया, जहां चाचा भतीजे की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर भेजा गया। इलाज के दोरान मुरैना व ग्वालियर में तीनों की मौत हो गयी । इनमें बंटी गुर्जर का शव मुरैना तथा उसके भाई जितेंद्र व चाचा रामनिवास का शव ग्वालियर पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है । उनका पोस्टमार्टम आज कराया जायेगा ।
    चंबल के आईजी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शराब पीने से ये सभी मौतें हुई हैं। पुलिस ने बागचीनी थाना में चार संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कुछ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। रात से ही प्रशासन और पुलिस सतर्क है और देर रात सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची गई थी।

    Share:

    MP के इस शहर मे MS धोनी के द्वारा मंगाए 2500 कड़कनाथ मुर्गे मारे जाएंगे, जानिए क्यों...

    Wed Jan 13 , 2021
    झाबुआ। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के मंगाए मुर्गों को भी मारने की प्रक्रिया की जा रही है। धोनी के ऑर्डर किए 2500 कड़कनाथ (Kadaknath) मुर्गे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved