• img-fluid

    नैंसी पेलोसी बोलीं- राष्ट्रपति से अमेरिका को है खतरा

  • January 01, 2021


    वाशिंगटन । अमेरिकी संसद (American parliament) के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस संबंध में लाए गए प्रस्ताव पर बुधवार को मतदान होगा। इसके जरिये ट्रंप पर महाभियोग के लिए आरोप तय किए जाएंगे। इसमें ट्रंप पर मुख्य रूप से यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कैपिटल हिल यानी संसद परिसर पर हमले के लिए अपने समर्थकों को उकसाया था।

    प्रतिनिधि सभा में बुधवार से पहले एक अन्य प्रस्ताव पर भी मतदान होगा। इस प्रस्ताव के माध्यम से ट्रंप को हटाने के लिए उप राष्ट्रपति माइक पेंस और कैबिनेट से अपील की जाएगी। उनसे यह कहा जाएगा कि वे 25वें संविधान संशोधन के प्रावधानों को लागू कर ट्रंप की फौरन छुट्टी कर दें। डेमोक्रेट सांसदों ने यह प्रस्ताव सोमवार को पेश किया था। इसका ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने विरोध किया था। इस प्रस्ताव पर अमल के लिए बुधवार सुबह तक की मोहलत दी जाएगी। इस पर अमल नहीं होने पर सदन में बुधवार को ही महाभियोग प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। फिर शाम को मतदान कराया जाएगा।

    प्रतिनिधि सभा की स्पीकर और डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें तुरंत कदम उठाना होगा, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका के लिए खतरा हैं।’ बता दें कि अमेरिकी संसद पर गत छह जनवरी को हुए हमले के बाद ट्रंप चौतरफा घिर गए हैं। वह अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में हैं। अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने ट्रंप को 20 जनवरी से पहले पद से हटाने के लिए कमर कसी है। बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

    Share:

    ब्राज़ील में कोरोना के नये वेरिएंट का पहला मामला आया सामने

    Fri Jan 1 , 2021
    ब्यूनस आयर्स । दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील (Brazil) में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नये वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में दिसंबर की शुरुआत में सबसे पहले पाए गए कोरोना के इस नए वेरिएंट की अबतक दर्जन भर देशों में पुष्टि हो चुकी है जिसमे भारत,अमेरिका,सयुंक्त अरब अमीरात और यूरोप के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved