नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के अंगूठे की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। जडेजा ने ट्वीट किया,”सर्जरी सफलता पूर्वक पूरी हो गई है। कुछ दिनों तक खेल नहीं पाउंगा।”
उन्होंने इसी के साथ ही प्रशंसको को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही धमाकेदार वापसी करेंगे।
बता दें कि जडेजा के बाएं अंगूठे पर तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगी थी जिसके बाद उनका स्कैन किया गया जिसमें ये बात सामने आई थी कि उनका अंगूठा अपनी जगह से हिल गया था। जहां तक जडेजा की वापसी की बात है तो वह 6 सप्ताह तक मैदान में नहीं आ सकेंगे।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में वह तभी हिस्सा ले पाएंगे जब डाॅक्टर उनकी चोट का निरीक्षण पर उन्हें खेलने के लिए फिट घोषित कर देंगे। फिलहाल वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से बाहर ही दिखाई दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved