• img-fluid

    सुंदरकांड पाठ में हुए भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु

  • January 12, 2021

    संतनगर। लालघाटी की रामा कॉलोनी में आनंद सबधाणी एजुकेशनल सोसाइटी एवं माँ भगवती आराधना मंच के सहयोग से सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत आनंद सबधाणी एवं कैलाश मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं राम दरबार की पूजा आराधना करके की गयी। प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस पाठ में माँ भगवती आराधना मंच के हरिओम तिवारी, गोलू सारवरा, मनीष देवलिया, बेनी प्रसाद, निलेश आचार्य, हरि शर्मा, मन्नू साहनी, नीलेश नेमा, सोनू रावत आदि कलाकारों के द्वारा हनुमान चालीसा, रामायण कथा एवं सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी गयी । श्रद्धालु भी खूब झूमे कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे जीतेन्द्र डागा, कैलाश मिश्रा, नरेश ज्ञानचंदानी, भाषित दीक्षित, दिनेश कुमार, डॉ. बी.एल.सुमन उपस्थित थे इस अवसर पर एवं आनंद सबधाणी द्वारा सम्मान की कड़ी में मोनू मालवीय, शंकर मसानी, दिनेश, राकेश, आनंद कुमार, चंद्रेश कुमार, राजा भैय्या, सी.बी. दुबे, मनीष यादव, संतोष मालवीय, तुलसी बाथम, सुमन यादव, यामिनी बाथम, मुस्कान यादव आदि सेवाधारियों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से ऋषिका यादव, दुर्गा शाक्या, रेखा यादव, अदिति सबधानी, अर्जुन कुमार, सोनू प्रजापति, शुभम मसानी, प्रकाश दानल, विकास सोलंकी, करण सोलंकी, मंजू सोलंकी, सूरज अहिरवार, भोला बंसल, धर्मेंद्र अहिरवार, बद्री प्रसाद मालवीय, प्रेम नारायण, राधिका मालवीय, आदि उपस्थित थे।

    Share:

    जानिए किन परिस्थितियों में उल्‍लु का दिखना शुभ और अशुभ माना जाता है

    Tue Jan 12 , 2021
    हमारे समाज में यह धारणा है के काली बिल्ली का रास्ता काट देना और रात के समय सोना बहुत अशुभ माना गया है। ऐसी बहुत सी बातें जो अक्सर हम सुनते रहते है। जैसे के उल्लू को रात के समय देखना या उसकी आवाज़ सुनना भी बहुत अशुभ माना गया है। कहा जाता है के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved